छत्तीसगढ़

काम की खबर : छत्तीसगढ़ में मौका है नौकरी, ट्रेनिंग से लेकर उचित मूल्य दुकान संचालन का, जानिए इससे जुड़े अहम अपडेट्स

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से आई हैं कुछ बेहद अहम और उपयोगी जानकारियां, जो आपका भविष्य बदल सकती हैं। चाहे बात हो सरकारी उचित मूल्य दुकान के संचालन की, बच्चों के प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश और स्किल से जुड़ी अपडेट्स की, या फिर महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी में नौकरी के नए अवसरों की। हर खबर खास है और आपके हित से सीधा जुड़ी हुई है। ऐसे में जरूरी है कि आप इन जानकारियों से अपडेट रहें, क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि कोई सुनहरा मौका आपके हाथ से निकल जाए और आपको पता भी न चले। तो आइए काम की खबर के बारे में जानते हैं।

शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित

जगदलपुर। ग्राम पंचायत रायकोट-2 विकासखण्ड तोकापाल स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए इच्छुक पंजीकृत सहकारी समितियां, ग्राम पंचायत,महिला समूह, वन सुरक्षा समिति से 12 जून 2025 तक कार्यालयीन अवधि में आवश्यक सम्पूर्ण दस्तावेज सहित कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा०) तोकापाल में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत रायकोट-2 का उचित मूल्य की दुकान पूर्व में प्राथमिक आदिवासी खनिज सहकारी समिति मर्यादित मटकोट को आबंटित किया गया था। उनके द्वारा एसडीएम तोकापाल कार्यालय में उपस्थित होकर उक्त दुकान के संचालन करने में असमर्थता व्यक्त करते हुए त्यागपत्र प्रस्तुत किये जाने के फलस्वरूप उक्त पंचायत में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आबंटन किया जाना है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका भर्ती

धमतरी। एकीकृत बाल विकास परियोजना कुरूद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक और सहायिका के 15 पदों पर भर्ती के लिए आगामी 18 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। परियोजना अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत कुरूद के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 16 में कार्यकर्ता और सहायिका तथा ग्राम पंचायत मंदरौद, सिवनीकला, भैसबोड़, कातलबोड़, खर्रा, भेण्डसर, भेलवाकूदा, कचना, गणेशपुर, सरबदा, चरमुड़िया, राखी, डांडेसरा और सिलीडीह के आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 18 से 44 साल तक की आयु की, उसी गांव अथवा वार्ड की महिला आवेदन कर सकतीं है। आवेदन पत्र सीधे अथवा पंजीयन डाक के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत अथवा एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय कुरूद से सम्पर्क किया जा सकता है।

गांव के बेरोजगार युवा सीखेंगे बिजली के सामानों की मरम्मत

धमतरी। स्वरोजगार करने के इच्छुक गांव के बेरोजगार युवा बिजली के सामानों की मरम्मत करना सीखेंगे। इसके लिए उन्हें इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग और मरम्मत की निःशुल्क ट्रेनिंग मिलेगी। ट्रेनिंग अवधि में रहने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए बड़ौदा आरसेटी में 10 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। तीस दिनों तक चलने वाले इस ट्रेनिंग में 18 से 45 साल तक की आयु के युवा शामिल हो सकते हैं। इसके लिए 35 सीट आरक्षित हैं। निदेशक, सुश्री अनिता टुडू ने बताया कि यह ट्रेनिंग लेकर जिले के युवा बिजली के सामानों को सुधारने में हुनरमंद बन सकेंगे। युवाओं को बिजली के उपकरण, सावधानियां, सुरक्षा, वोल्टेज, प्रतिरोध कंडक्टर इन्सुलेटर और सेमी कंडक्टर, वाल्टमीटर-एम्मिटर कनेक्शन, एमसीबी, ईएलसीबी, टीपी, मोटर्स में आरपीएम और उनके प्रकार, वॉशिंग मशीन, यूनिवर्सल मोटर, मिक्सर ग्राइंडर के साथ ही बुनियादी बातों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इसके अलावा उद्यमिता और बैंकिंग के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी जाएगी।

युवाओं को शैक्षणिक प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और चार पासपोर्ट फोटो के साथ आवेदन कम्पोजिट भवन के पीछे, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर +9173899-43193 और +9188394-68509 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

बेरोजगार युवा सीखेंगे कॉस्ट्यूम ज्वेलरी बनाना

धमतरी। स्वरोजगार करने के इच्छुक बेरोजगार युवा कॉस्ट्यूम ज्वेलरी बनाना सीखेंगे। इसके लिए उन्हें कॉस्ट्यूम ज्वेलरी उद्यमी की निःशुल्क ट्रेनिंग मिलेगी। ट्रेनिंग अवधि में रहने की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए बड़ौदा आरसेटी में 10 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। इस ट्रेनिंग में 18 से 45 साल तक की आयु के युवा शामिल हो सकते हैं। इसके लिए 35 सीट आरक्षित हैं। निदेशक, सुश्री अनिता टुडू ने बताया कि यह ट्रेनिंग लेकर जिले के युवा आर्टिफिशियल ज्वेलरी तैयार कर हुनरमंद बन सकेंगे। युवाओं को कॉस्ट्यूम ज्वेलरी, ज्वेलरी डिजाइन, गहना बनाने की कला, अंगूठी, चूड़ी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इसके अलावा बैंकिंग, कॉस्टींग और प्राइसिंग की भी जानकारी दी जाएगी।

युवाओं को शैक्षणिक प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और चार पासपोर्ट फोटो के साथ आवेदन कम्पोजिट भवन के पीछे, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर +9173899-43193 और +9188394-68509 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

स्वरोजगार स्थापना के लिए ऋण प्राप्त करने 20 जून तक आवेदन आमंत्रित

कांकेर। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर द्वारा जिले में निवासरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों से स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए 20 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बैंक प्रवर्तित योजनांतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के लिए अंत्योदय स्वरोजगार योजना और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत् ऋण प्रदाय किया जाएगा।

जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदक को संबंधित जाति वर्ग तथा जिले का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 01 लाख 50 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही राजस्व अधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र जारी नहीं होने पर सरपंच एवं पटवारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र मान्य होगा। आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक आवेदक को जन्मतिथि दर्शित पांचवी, आठवीं व दसवीं की अंकसूची, आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र, 02 पासपोर्ट साईज की फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ 10 रूपए के स्टाम्प पर किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से ऋण अनुदान का लाभ नहीं लेने का शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उपरोक्त पात्रता एवं शर्तें रखने वाले आवेदक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर, कलेक्ट्रेट कम्पोजिट भवन के प्रथम तल, कक्ष क्रमांक 06 में कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

लाइवलीहुड कॉलेज परिसर में प्लेसमेंट कैंप, 170 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

कोंडागांव। कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोंडागांव द्वारा 09 जून दिन सोमवार को लाइवलीहुड कॉलेज परिसर में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बज तक 170 पदों पर भर्ती करने के लिए 1 दिवसीय प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 10 डिलिवरी बॉय एवं 10 डिलिवरी गर्ल का नियोजन किया जाएगा। जिसमें 10 से 40 वर्ष के 10वीं उत्तीर्ण युवक-युवती शामिल हो सकते हैं। नियोजक द्वारा 15 से 20 हजार का वेतन दिया जाएगा। इच्छुक युवक-युवती के पास मोटर साईकल अथवा स्कुटी होना आवश्यक है। इसके साथ ही प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन द्वारा 40 आतिथ्य एवं 40 इलैक्ट्रिकल के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 8वीं उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष के युवक-युवती शामिल हो सकते हैं। नियोजक द्वारा 10 से 15 हजार रूपए दिया जाएगा। गारमेंट फैक्ट्री कोंडागांव द्वारा लाइन सुपर वाइजर के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। 5500 से 9500 रूपए वेतन के इस पद पर 12 उत्तीर्ण युवतियां शामिल हो सकते हैं। सिलाई ऑपरेटर के 30 पद पर भर्ती की जाएगी। 5000 से 9000 रूपए वेतन के इस पद पर 8वीं उत्तीर्ण युवतियां शामिल हो सकती हैं। अन्य ऑपरेटर के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 5000 से 7500 रूपए के वेतन पर न्यूनतम 5वीं उत्तीर्ण युवतियों की भर्ती की जाएगी।

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र में नियोजित होने के इच्छुक युवक-युवतियां अपने समस्त शेक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि, मूल दस्तावेज, छांयाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

प्रयास आवासीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित

जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए शिक्षण सत्र 2025-26 में प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए छ.ग. राज्य के 33 जिलों में 20 अप्रैल 2025 को प्राक्चयन परीक्षा आयोजित किया गया था। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि प्राक्चयन परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए जिलेवार सूची विभागीय वेबसाइट https://tribal.cg.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। मेरिट सूची का प्रकाशन पृथक से किया जाएगा। आवेदक वेबसाइट पर दर्शित परीक्षा परिणाम में अपना नाम एवं रोल नंबर का मिलान कर लेवें। किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, पुराना कलेक्टर परिसर, विवेकानंद मार्ग जांजगीर में स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति 10 जून 2025 तक प्रस्तुत कर सकते है। डाक द्वारा दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा। अंतिम तिथि पश्चात दावा आपत्ति मान्य नही किया जावेगा।

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपनी आर्थिक क्षमता का लोहा मनवाया है। प्रोजेक्ट टुडे सर्वे 2025 की रिपोर्ट के
Weather changes again in Chhattisgarh, possibility of light rain with thunder and lightning in many districts
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया