भानुप्रतापपुर में भट्टी मैनेजर कर रहे है बल्ले बल्ले, आखिर संरक्षण किसका !
शराब प्रेमियों ने कहा भानुप्रतापपुर भट्टी में बेची जा रही है मिलावटी शराब ।
भानुप्रतापपुर के अंग्रेजी शराब दुकान में मैनेजर करणवीर गुप्ता सफेद पोश के साया में मन मर्जी भट्टी संचालित कर रहे है, मैनेजर करणवीर गुप्ता के रौब इतने तगडे है की किसी आम आदमी को कुछ समझता ही नहीं है कई बार शिकायत आई है की ग्रामीण क्षेत्र के आम आदमी को ओवर रेट दारू बेचते है और सवाल करने पर गाली गलौज करने तक की भी आरोप है ।
मजे की बात तो ये है की भानुप्रतापपुर क्षेत्र के कई गांवों में शराब कोचिया इतने बिंदास है की खुलेआम देशी और अंग्रेजी दारू बेच रहे है ।
जब भी बात आती अवैध शराब पर कार्यवाही की तब सिर्फ और सिर्फ पुलिस विभाग ही एक्टिव दिखाई देती है और आबकारी विभाग कुम्भकरणी नींद में सोई रहती हैं बड़ा सवाल ये है की कही इसके पीछे … शराब दुकान के मैनेजर कोचिया को शराब बेचता है और आबकारी विभाग पर्दे के पीछे सपोर्ट करते है तभी तो कोई कार्यवाही नहीं होता है ।
देशी शराब दुकान में भारी मिलावट की शिकायत आती रहती है इसके बावजूद कोई जांच या कार्यवाही की खबर कभी नहीं आती है ।
मिलावटी शराब और ओवर रेटिंग के कारण शराब प्रेमी और भट्टी संचालन के बीच विवाद की स्थिति बन जाती है ।
अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर करणवीर गुप्ता चारामा में पदस्थ रहते दो – तीन बार विवादों में रह चुके है इसके कारण उसे शराब दुकान से हटाया भी जा चुका है ।
अब बड़ा सवाल ये है की किसके संरक्षण में यह सब चल रहा है की मैनेजर को सिस्टम का डर नहीं बिंदास कोचिया को दिया जा रहा है शराब ।





