Uncategorized दुर्ग-भिलाई धर्म बिलासपुर राजनांदगांव रायपुर

लुटेरा दूल्हा गिरफ्तार…तीन शादी, फिर शिक्षिका से की चौथी शादी, 44 लाख ऐंठ हुआ फरार… इसके कारनामें जान आप भी हो जायेंगे हैरान

दुर्ग। लूटेरी दुल्हन के कई किस्से अपने सुने होंगे अब छत्तीसगढ़ से लुटेरा दूल्हे का मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे ही शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को कुंवारा बताकर शादी करता था, फिर महिलाओं को लूट कर फरार हो जाता था। आरोपी ने एक नहीं चार-चार शादी की थी। दुर्ग की महिला शिक्षिका से शादी कर करीब 44 लाख ऐंठ कर फरार हो गया था। महिला की शिकायत पर आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गुजरात से पकड़ा है।

जानिए पूरा मामला

पीड़िता 55 वर्षीय शासकीय शिक्षिका हैं। थाने में दी उनकी शिकायत के मुताबिक, गुजरात निवासी बिरेन कुमार सोलंकी से उनकी जान पहचान कोरोना काल के समय 2019 में शादी बेबसाइड से हुई थी। बिरेन ने खुद को गुजरात में बिजनेसमैन होना बताया था। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया और शादी करने की इच्छा जाहिर की।

रिश्ता तय होने के बाद 2019 में ही पीड़िता बिरेन से मिलने के लिए गुजरात गई थी। पीड़िता ने जब शादी की बात कही तो बिरेन ने कोरोना का हवाला देकर लिव इन रिलेशनशिप में रहने की बात कही। पीड़िता शिक्षिका भी आरोपी की बातों में आ गई और लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी।

2019 से 2023 तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे। फिर कोरोना खत्म होने के बाद 2023 में एक बार फिर से पीड़िता ने शादी का प्रस्ताव रखा। इस बीच आरोपी अकेले ही दुर्ग आकर पीड़िता से रीति रिवाज के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गया। शादी के बाद पीड़िता जब आरोपी के पैतृक घर जाने की बात करती थी तो कोई न कोई बहना कर टाल देता था।

इसी बीच एक दिन पीड़िता को पता चला कि बिरेन कुमार सोलंकी ने ऐसे ही तीन शादी की थी। इनमें से सिर्फ एक महिला से ही उसका तलाक हुआ। इधर, पीड़िता के साथ शादी के बाद भी आरोपी बिरेन ने 2023 में ही एक और महिला से शादी कर ली और उससे उसके जुड़वा संतान भी है।

जब महिला ने यह बात बिरेन से पूछी तो उसके द्वारा गाली-गलौज की गई। इतना ही नहीं आरोपी ने धमकी दी कि अब वह उसके साथ नहीं रहेगा और न ही उसके रूपये, ज्वेलरी को वापस नहीं करेगा।

आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत

इस बात से दुखी महिला ने इसकी शिकायत मोहननगर थाने में दर्ज कराई। एसएसपी विजय अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लिया और थाने की पुलिस को जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। मोहननगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुये भाग रहे आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया। आरोपी FIR की भनक मिलते ही ट्रेन से कहीं भाग रहा था। इसी दौरान दुर्ग पुलिस ने उसे धर-दबोचा।

44 लाख ऐंठा

आरोपी इतना शातिर है कि महिला से किसी न किसी बहाने से कुल 32 लाख ऐंठ चुका था। इतना ही नहीं एक दिन दुर्ग आकर महिला के घर से नगदी, मोबाइल और ज्वेलरी समेत 12 लाख का माल लेकर गुजरात फरार हो गया था।

फिलहला महिला की शिकायत पर आरोपी को पकड़ लिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

दुर्ग जिले के CSEB सब स्टेशन में लगी भीषण आग
दुर्ग-भिलाई

दुर्ग जिले के CSEB सब स्टेशन में लगी भीषण आग

29 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (CSEB) के दुर्ग जिले स्थित सब स्टेशन में एक भयंकर आग लग
Uncategorized

अमित शाह बोले: छत्तीसगढ़ में जल्द लागू हों नए आपराधिक कानून, गंभीर अपराधों में NATGRID का इस्तेमाल करें

रायपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ