जवाहर नगर, भिलाई: खराब सड़कों और गड्ढों से परेशान स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन, पार्षद पर लापरवाही के आरोप

भिलाई | 20 जुलाई 2025: भिलाई के जवाहर नगर क्षेत्र में सड़कों की बदहाल स्थिति और जगह-जगह गड्ढों से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिले के युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं स्थानीय निवासी विभोर दुर्गाकर ने किया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि क्षेत्र की सड़कों की हालत लंबे समय से बेहद खराब है, लेकिन स्थानीय भाजपा पार्षद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि मानसून में यह गड्ढे जानलेवा साबित हो सकते हैं, फिर भी निगम प्रशासन और जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं।
विभोर दुर्गाकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ये सड़कें आम जनता के लिए एक बड़ी मुसीबत बन चुकी हैं। हर दिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही है। हमने कई बार शिकायत की, लेकिन भाजपा पार्षद और निगम प्रशासन आंख मूंदे बैठे हैं। अब जनता को सड़कों पर उतरना पड़ा है।”
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं और बुज़ुर्गों ने भी सड़कों की दुर्दशा पर नाराजगी जताई और कहा कि गड्ढों की वजह से न सिर्फ वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, बल्कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
स्थानीय निवासियों ने व्यंग्य करते हुए कहा कि “अब जवाहर नगर को ‘मिनी आइलैंड’ कह सकते हैं, जहाँ गड्ढों में भरे पानी से सड़कें समंदर बन चुकी हैं और बीच-बीच में बचा हुआ हिस्सा जैसे टापू हो गया है।” लोगों ने यह भी कहा कि यह स्थिति शर्मनाक है और प्रशासन की असफलता को दर्शाती है।
स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा

