अलविदा टाइगर…देशी टॉक कवि सम्मेलन’ के थे अभिन्न अंग, देखिए उनकी ठेठ छत्तीसगढ़ी अंदाज की हास्य कविताएं…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौर मुकट हास्य कवि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे की गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन ने प्रदेशवासियों को झकझोर दिया है.अपने ठेठ छत्तीसगढ़ियां अंदाज के लिए जाने जाने वाले डॉ. सुरेंद्र दुबे का खास नाता था. वे वार्षिक आयोजन देशी टॉक कवि सम्मेलन (Desi Talk Kavi Sammelan) का अभिन्न अंग थे.

देसी टॉक कवि सम्मेलन का सिलसिला 2019 से शुरू हुआ था. साल दर साल सफल आयोजनों की कड़ी में बीते साल 18 दिसंबर को बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर में आयोजन हुआ था, जिसमें डॉ, सुरेंद्र दुबे की अहम भागीदारी थी. अपने चिर-परिचित अंदाज में उन्होंने अपनी हास्य कविताओं से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ पूरे प्रदेश से जुटे श्रोताओं को हंसाया था.
आज जब हमारे बीच डॉ. सुरेंद्र दुबे नहीं हैं, लेकिन उनकी कविताएं आज भी हमारे यादों में रची-बसी हुई हैं. इस दुखद मौके पर हम उनकी देशी टॉक कवि सम्मेलन में सुनाई गई कविताओं को साझा कर रहे हैं. यह एक ऐसा मौका है, जब उनकी हास्य कविताओं को सुनकर आप हंसने की बजाए रोने को मजबूर होंगे.