“राधे-राधे” कहने पर बच्ची से मारपीट — ABVP का मदर टेरेसा स्कूल, भिलाई में उग्र प्रदर्शन
भिलाई, — भिलाई के मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक मासूम बच्ची के साथ प्राचार्या द्वारा कथित मारपीट का मामला गरमा गया है। बच्ची का “राधे-राधे” बोलना ही उसकी गलती बन गया। इस घटना के खिलाफ आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने स्कूल परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर विरोध जताया।

ABVP की चार प्रमुख माँगें:
1. स्कूल की मान्यता तत्काल रद्द की जाए।
2. पीड़ित बच्ची को पूर्ण सुरक्षा और त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाए।
3. प्राचार्या इला इवन कॉलडिन के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
4. स्कूल प्रशासन सार्वजनिक रूप से माफी माँगे।
ABVP पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति का अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं, प्रशासन की ओर से अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ABVP ने स्पष्ट कहा है — जब तक बच्ची को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा





