रायपुर में गौतम गंभीर करेंगे CricFest 2025 का उद्घाटन, उभरती क्रिकेट प्रतिभाओं को मिलेगा विश्वस्तरीय मार्गदर्शन
रायपुर, 13 अप्रैल — छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए आज का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और दो बार विश्व कप विजेता रह चुके गौतम गंभीर ने आज CricFest 2025 का भव्य उद्घाटन किया। यह आयोजन रायपुर के ओम्निया परिसर (कोर्टयार्ड बाय मैरियट के पास) में सुबह 9:30 बजे आयोजित किया गया।
इस मौके पर गंभीर ने छात्रों को क्रिकेट के तकनीकी और नेतृत्व कौशल से अवगत कराया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
गंभीर ने चयनित छात्रों के साथ एक विशेष इंटरएक्टिव सेशन में भाग लिया, जहां उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और युवाओं को खेल की बारीकियां सिखाईं। कार्यक्रम के दौरान CricFest 2025 की आधिकारिक जर्सी का भी अनावरण किया गया।
इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी ग्राउंड का दौरा और शिविर का उद्घाटन
ओम्निया में उद्घाटन समारोह के बाद गौतम गंभीर ने इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, अवंती विहार का दौरा किया। यहां उन्होंने पारंपरिक स्टंप पूजा कर क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ किया।
दिग्गज खिलाड़ियों से मिलेगा प्रशिक्षण
CricFest 2025 के अंतर्गत 14 अप्रैल से शुरू हो रहे इस प्रशिक्षण शिविर में भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर के दिग्गज खिलाड़ी व कोच छात्रों को मार्गदर्शन देंगे। इनमें दक्षिण अफ्रीका के महान फील्डर जोंटी रोड्स, दिल्ली रणजी टीम के पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता मयंक सिदाना, दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व स्काउट और इंडिया कैपिटल्स के सहायक कोच सुहैल शर्मा, भारत के शीर्ष फील्डिंग कोचों में शामिल अतुल रानाडे और छत्तीसगढ़ के स्टार गेंदबाज पंकज राव शामिल हैं।
छात्रों को न केवल विश्वस्तरीय कोचिंग मिलेगी, बल्कि इस विशेष अवसर पर उन्हें CricFest जर्सी और गौतम गंभीर के हस्ताक्षर वाली कैप भी भेंट की जाएगी।
CricFest 2025 छत्तीसगढ़ की उभरती क्रिकेट प्रतिभाओं को एक नया मंच देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। आयोजकों के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य राज्य के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं और मार्गदर्शन प्रदान करना है।





