गोरखपुर में अतुल पर्वत की मुख्यमंत्री योगी से शिष्टाचार भेंट, छत्तीसगढ़ की संस्कृति की अनूठी भेंट की प्रस्तुति

गोरखपुर | शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोस्थली गोरखपुर की पावन भूमि पर आज भिलाई के ‘कैन डू पर्वत फाउंडेशन’ के अध्यक्ष एवं भाजपा के युवा नेता श्री अतुल पर्वत ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर अतुल पर्वत ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान बस्तर की ओर से एक कल्पवृक्ष का स्मृति चिन्ह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट स्वरूप अर्पित किया। उन्होंने कहा कि “मैं मुख्यमंत्री योगी जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने मुझ जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता को समय देकर मार्गदर्शन प्रदान किया।”
योगी आदित्यनाथ जी से यह मुलाकात न केवल प्रेरणादायक रही, बल्कि उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक संबंधों को भी नई ऊर्जा देने वाली सिद्ध हुई। अतुल पर्वत ने मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश को एक नई सोच और दिशा देकर हिंदुत्व की अलख के साथ राज्य को विकास के अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा किया है