छत्तीसगढ़

ChhattisgarhMorning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज मध्यप्रदेश दौरा, रायपुर के 27 परीक्षा केंद्रों पर होगी नीट की परीक्षा, टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रायपुर ब्लू और बीएसपी की जीत, यूथ कार्निवल में आज प्रतिभा दिखाएंगे युवा… पढ़ें और भी खबरें

CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर 11:35 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से मध्यप्रदेश के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे। दोपहर 12:30 बजे वे ग्राम-चौगान, रामनगर, मंडला जिला के हेलीपैड पर पहुंचेंगे और वहां से रामनगर किला जाएंगे। यहां वे दोपहर 12:40 बजे से 2:30 बजे तक “आदि उत्सव कार्यक्रम 2025” में शामिल होंगे। इसके बाद 2:30 बजे रामनगर किला से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और 2:40 बजे चौगान हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 3:35 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड, रायपुर पहुंचेंगे और फिर 3:40 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे।

देश भर में आज NEET 2025 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ इस बार केवल सरकारी संस्थानों में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। रायपुर में कुल 27 सेंटर तैयार किए गए हैं। इन सेंटर्स पर जिले के 9300 अभियर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ली जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे स्टूडेंट्स को एक्जाम सेंटर पहुंचना अनिवार्य है। दोपहर 1:30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।     

सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए निःशुल्क टीकाकरण

छत्तीसगढ़ माहेश्वरी समाज ने महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया है। यह अभियान आज महेश छात्रावास, जीई रोड रायपुर में आयोजित होगा, जहां 9 से 26 वर्ष की आयु की महिलाओं को दक्ष डॉक्टर्स की देखरेख में निःशुल्क टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण डॉ. सतीश राठी, डॉ. अशोक भट्टर, डॉ. साधना चांडक, डॉ. रवि राठी और डॉ. अमित मोहता की निगरानी में किया जाएगा। यह पहल माहेश्वरी महिला समितियों की संयुक्त कोशिश से संभव हो रही है। दूसरा डोज छह माह बाद लगाया जाएगा। समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने महिलाओं से टीका लगवाने की अपील की है।

CG Morning News : छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट

प्रदेश में मौसम में बदलाव (Weather Update In CG) होने से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। बीते 1 मई को आए आंधी-तूफान के बाद 3 मई को बेमौसम बरसात हुई। बारिश और आंधी तूफान के कारण मौसम में हल्की ठंडक आ गई है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक मौसम इसी तरह बने रहने और अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होने की संभावना जताई है।

खेल समाचार

टी-20 क्रिकेट: रायपुर ब्लू की जीत

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रायपुर ब्लू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महासमुंद को मात दी। महासमुंद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाए। हामिद ने 33 रनों का योगदान दिया। रायपुर ब्लू की ओर से मोहम्मद सुहैल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। भरत गोंडवानी और वरुण सिंह भुई ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रायपुर ब्लू ने 17.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऋषि शर्मा ने 42 रन और किवनूर सिंह ने 29 रन बनाए।

बीएसपी ने जांजगीर-चांपा को हराया

दूसरे मुकाबले में बीएसपी ने जांजगीर-चांपा को आसानी से हराया। जांजगीर-चांपा की टीम 19.5 ओवर में 117 रन पर सिमट गई। बीएसपी के देवआदित्य सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। जवाब में बीएसपी की टीम ने 14.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। कार्तिक नायडु ने नाबाद 60 और संगीत सोनी ने नाबाद 45 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

रायपुर में आज के कार्यक्रम

यूथ कार्निवल में आज प्रतिभा दिखाएंगे युवा

संस्था युवा चौपाल द्वारा समर स्पेशल यूथ कार्निवल का आयोजन 4 मई, रविवार को शाम 5 बजे से सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में किया गया है। यूथ कार्निवल में तीन अलग-अलग एज कैटेगरी में स्किल बेस्ड कॉम्पिटिशन होंगे। इसमें अलग-अलग एज कैटेगरी के अनुसार हॉलिडे हीरोज थीम पर टैलेंट हंट, डांस फरफारमेंस और फैशन शो होंगे। चार साल के बच्चों से लेकर 22 साल तक के युवा अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक प्रतिभागी अपना हुनर दिखाएंगे।

हास्य कवि सम्मेलन

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील ब्राह्मण समाज द्वारा डंगनिया में श्रीपरशुराम मंदिर के 9वें वार्षिकोत्सव एवं भगवान परशुराम के प्रागट्य उत्सव के उपलक्ष्य में महाभंडारा शाम 5 बजे से और विराट हास्य कवि सम्मेलन शाम 7 बजे से।

वार्षिक आमसभा

सरजू बांधा श्मशान घाट विकास समिति टिकरापारा की वार्षिक आमसभा, सरजू बांधा मुक्तिधाम परिसर टिकरापारा में शाम 5 बजे।

चित्रकला प्रतियोगिता

महाकोशल कला परिषद रायपुर की फाउंडर सदस्य तारा देवी शर्मा की पुण्यतिथि पर निःशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता, महाकोशल कला वीथिका की आर्ट गैलरी में सुबह 9:30 बजे से।

वैक्सीनेशन कैंप

रायपुर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर को जड़ से खत्म करने बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से वैक्सीनेशन कैंप, महेश भवन (छात्रावास) में सुबह 10 बजे से।

विश्व कार्टूनिस्ट दिवस पर प्रदर्शनी कल

विश्व कार्टूनिस्ट दिवस पर कार्टून वॉच द्वारा संस्कृति विभाग और छग पर्यटन मंडल के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय आतंकवाद से नहीं डरेगा पर्यटक था, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और रोचक कार्टून प्रस्तुत किए। कार्टून वॉच के संपादक त्रयंबक शर्मा ने बताया कि देशभर से मिले कार्टून की प्रदर्शनी 5 व 6 मई को सिविल लाइंस के इंडियन कॉफी हाउस में लगाई जाएगी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कर्नाटक के उदय विट्टल और बेंगलुरू के बिबेक सेनगुप्ता को मिला।

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपनी आर्थिक क्षमता का लोहा मनवाया है। प्रोजेक्ट टुडे सर्वे 2025 की रिपोर्ट के
Weather changes again in Chhattisgarh, possibility of light rain with thunder and lightning in many districts
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया