अंबिकापुर छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई बिजनेस रायपुर

छत्तीसगढ़ व्यापम ने जारी किया 2026 का परीक्षा कैलेंडर, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 से शुरू होंगी परीक्षाएं…

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने वर्ष 2026 के लिए प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. अप्रैल से दिसंबर तक 25 से अधिक परीक्षाओं का आयोजन होगा, जिसमें पहली परीक्षा 12 अप्रैल को फार्मासिस्ट ग्रेड-2 भर्ती के लिए होगी.

कैलेंडर के अनुसार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में परिवहन आरक्षक की भर्ती परीक्षा 19 अप्रैल और मंडी बोर्ड में उप निरीक्षक भर्ती के लिए 26 अप्रैल को होगी. प्रवेश परीक्षाओं में पीपीटी और प्री-एमसीए 7 मई, पीईटी और एमएससी नर्सिंग 14 मई, पीपीएचटी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग 21 मई, प्री-डीएलएड 4 जून, प्री-बीएड और बीएससी नर्सिंग 11 जून, पीएटी और पीव्हीपीटी 21 जून को आयोजित होंगी. हाईकोर्ट में डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती परीक्षा 28 जून को होगी.

इसके अलावा, राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) 4 अक्टूबर को होगी. विभिन्न विभागों की भर्ती परीक्षाओं में सहकारिता विभाग में उपअंकेक्षक के लिए 5 जुलाई, गृह विभाग में सहायक उप निरीक्षक के लिए 12 जुलाई, नगर सेना में फायरमैन के लिए 19 जुलाई, पर्यावरण विभाग में प्रयोगशाला परिचारक के लिए 26 जुलाई, जल संसाधन में अनुरेखक सिविल के लिए 2 अगस्त, स्वास्थ्य सेवाओं में ओटी टेक्निशियन के लिए 30 अगस्त की तारीख तय की गई है.

इसके साथ विधि विधायी एवं विधिक सेवा प्राधिकरण में सहायक ग्रेड-3 के लिए 9 सितंबर, स्वास्थ्य विभाग में लैब असिस्टेंट और नमूना सहायक के लिए 20 सितंबर, पर्यावरण संरक्षण मंडल में सहायक ग्रेड-3 के लिए 27 सितंबर, प्रधान मुख्य वन संरक्षण कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 के लिए 6 दिसंबर, स्टेनोग्राफर के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 13 दिसंबर और सहायक ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

व्यापम द्वारा जारी यह कैलेंडर उम्मीदवारों को समय पर तैयारी करने में मदद करेगा. अधिक जानकारी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट CG Vyapam पर अपलोड किया गया है.

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

दुर्ग जिले के CSEB सब स्टेशन में लगी भीषण आग
दुर्ग-भिलाई

दुर्ग जिले के CSEB सब स्टेशन में लगी भीषण आग

29 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (CSEB) के दुर्ग जिले स्थित सब स्टेशन में एक भयंकर आग लग
छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपनी आर्थिक क्षमता का लोहा मनवाया है। प्रोजेक्ट टुडे सर्वे 2025 की रिपोर्ट के