छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

CG : बहुचर्चित शराब घोटाले में बड़ी सफलता, ACB ने कारोबारी विजय भाटिया को किया गिरफ्तार, होंगे कई खुलासे !

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए बहुचर्चित 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने इस घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक शराब कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। कारोबारी को फ्लाइट के जरिए रायपुर लाया जा रहा है, जहां पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 रायपुर में पूछताछ की तैयारी

एसीबी की टीम ने रविवार सुबह दिल्ली स्थित विजय भाटिया के ठिकाने पर दबिश दी और उन्हें हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है। रायपुर पहुंचने पर ACB आरोपी से विस्तृत पूछताछ करेगी और मामले से जुड़े अहम सुराग इकट्ठा करने की कोशिश करेगी।

एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी

गिरफ्तारी के साथ ही ACB की अलग-अलग टीमों ने विजय भाटिया से जुड़े कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। रविवार सुबह से ही एजेंसी की टीमें दस्तावेजों की जांच और सबूत जुटाने में लगी हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी में ACB के 6 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

क्या है पूरा मामला?

छत्तीसगढ़ में हुए इस शराब घोटाले का आंकड़ा लगभग 2000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। आरोप है कि राज्य में शराब के कारोबार से जुड़े कई लोगों ने मिलकर राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया। मामले की जांच ACB द्वारा पिछले कई महीनों से की जा रही थी, और अब गिरफ्तारी के साथ जांच में एक नया मोड़ आया है।

आगे की कार्रवाई

रायपुर लाने के बाद विजय भाटिया से पूछताछ के आधार पर ACB अन्य आरोपियों की भी पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में आगे बढ़ सकती है। कानूनी प्रक्रिया के तहत कारोबारी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड की मांग की जा सकती है।

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

दुर्ग जिले के CSEB सब स्टेशन में लगी भीषण आग
दुर्ग-भिलाई

दुर्ग जिले के CSEB सब स्टेशन में लगी भीषण आग

29 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (CSEB) के दुर्ग जिले स्थित सब स्टेशन में एक भयंकर आग लग
छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपनी आर्थिक क्षमता का लोहा मनवाया है। प्रोजेक्ट टुडे सर्वे 2025 की रिपोर्ट के