छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Morning News : CM साय आज कई बैठकों में होंगे शामिल, पीसीसी चीफ दीपक बैज आज करेंगे स्वास्थ्य न्याय यात्रा की शुरुआत, टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रायपुर की लगातार तीसरी हार, साइंस समर कैंप की आज से शुरु… पढ़ें और भी खबरें

CG Morning News : मुख्यमंत्री का दिनभर का कार्यक्रम रायपुर में विभिन्न गतिविधियों से भरा रहेगा। सुबह 11:00 बजे वे सिविल लाइन स्थित निवास से प्रस्थान कर 11:10 बजे होटल बेबीलॉन कैपिटल पहुंचेंगे, जहां वे 12:10 बजे तक NITI-STATE वर्कशॉप सीरीज़ में भाग लेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12:10 बजे होटल से प्रस्थान कर 12:30 बजे मंत्रालय, नवा रायपुर के महानदी भवन पहुंचेंगे। वहां प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की राशि अंतरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1:00 से 1:30 बजे तक वे सुशासन तिहार की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1:30 बजे से 3:00 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। फिर 3:00 बजे से गृह विभाग (आवास आवंटन) की बैठक और 4:30 बजे से खनिज साधन विभाग की बैठक होगी। शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री मंत्रालय से प्रस्थान कर 5:50 बजे सिविल लाइन स्थित निवास पहुंचेंगे।

स्वास्थ्य न्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे दीपक बैज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज बिलासपुर में पदयात्रा करेंगे। वे दोपहर 3 बजे छत्तीसगढ़ भवन पहुंचेंगे और इसके बाद शाम 4 बजे से स्वास्थ्य न्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे। यह पदयात्रा प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली के खिलाफ होगी। इस दौरान दीपक बैज अपोलो हॉस्पिटल में फर्जी डॉक्टर की नियुक्ति के मामले को लेकर भी आवाज उठाएंगे।

छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल

छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम ने करवट ली और राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में जमकर आंधी तूफान और बारिश हुई। मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आज यानी शुक्रवार को भी प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलवृष्टि हो सकती है। अगले तीन दिनों तक यह ओलावृष्टि और बारिश जारी का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है।

खेल समाचार

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रायपुर की लगातार तीसरी हार

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रायपुर टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। 26 अप्रैल से चल रही इस प्रतियोगिता में रायपुर ने अब तक केवल एक मैच, 27 अप्रैल को बिलासपुर ब्लू के खिलाफ, जीता है। इसके बाद प्लेट कॉम्बाइंड, भिलाई और अब 1 मई को बीएसपी टीम ने रायपुर ब्लू को हराकर उसकी हार की हैट्रिक पूरी कर दी। भिलाई के सेक्टर-10 मैदान में खेले गए मुकाबले में रायपुर ब्लू ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए, जिसमें आशीष डहरिया ने 86 और आलोक साहू ने 26 रन की अहम पारी खेली। बीएसपी की ओर से ऐश्वर्या मार्या और मनराज सिंह ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में बीएसपी ने 19.3 ओवर में 8 विकेट खोकर 164 रन बनाते हुए मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया। उनकी ओर से शुभम मौर्या ने 52 और प्रथम जाचक ने 35 रन बनाए। रायपुर की गेंदबाज़ी में मोहम्मद सोहेल ने तीन और नारायण साहू ने दो विकेट लिए।

बिलासपुर की महासमुंद पर बड़ी जीत

रायपुर जिला क्रिकेट संघ मैदान में खेले गए एक अन्य मुकाबले में बिलासपुर ने महासमुंद को 152 रनों से हराया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बिलासपुर ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 225 रन बनाए, जिसमें अभिजीत ताह ने शानदार 106 रन और मोहम्मद इरफान ने 66 रन जोड़े। महासमुंद की ओर से हमीद, सुधांशु और आयुष ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में महासमुंद की टीम 14 ओवर में सिर्फ 73 रन पर सिमट गई। बिलासपुर के लिए प्रवीण कुमार ने तीन, जबकि स्नेहिल चड्ढा और मयंक यादव ने दो-दो विकेट लिए।

ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर 7 मई से

छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में जिला रायपुर द्वारा 7 मई से 7 जून तक सप्रे शाला हॉल में ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर प्रतिदिन शाम 6 से 8 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें 6 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। शिविर में खेल के बेसिक स्ट्रोक्स के साथ ही शारीरिक और मानसिक व्यायाम भी शामिल होंगे। प्रशिक्षण देने वालों में आईटीटीएफ लेवल 1 कोच व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण निरापुरे, मास्टर्स राष्ट्रीय खिलाड़ी पीएन मजूमदार, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अंशुमान शर्मा और राष्ट्रीय खिलाड़ी आयुष शर्मा शामिल होंगे।

रायपुर में आज के विभिन्न कार्यक्रम

आद्य पितृ जयंती पर धार्मिक आयोजन

2 मई को भगवत्पाद शिवावतार आद्य चतुर्थ भाग के 2532वें प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर श्री सुदर्शन संस्थान, रावाभाठा में शिव श्रवण, रुद्राभिषेक और सत्संग संगम जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

श्याम सत्संग मंडल महिला समिति द्वारा 2 मई को शाम 4 बजे चौबे कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में झुग्गी-बस्तियों के गरीब निवासियों के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा।

गुरु भगवंतों का मंगल प्रवेश

न्यू राजेंद्र नगर स्थित वर्धमान मंदिर में चल रही विशेष पारिवारिक प्रवचन श्रृंखला के अंतर्गत गुरु भगवंतों का मंगल प्रवेश 2 मई को प्रातः 7 बजे से होगा।

साइंस समर कैंप की शुरुआत

साइंस सेंटर में समर साइंस कैंप के दूसरे बैच की शुरुआत 2 मई से हो रही है, जो 4 मई तक चलेगा। यह तीन दिवसीय कैंप 6वीं से 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। इसमें विशेषज्ञ “विजुअलाइजिंग मैथ्स” विषय पर प्रशिक्षण देंगे, जिसमें गणितीय अवधारणाओं, समीकरणों और संबंधों को ग्राफ, आरेख और 3डी मॉडल के माध्यम से समझाया जाएगा।

गोधा परिवार के 8 सदस्यों का नेत्रदान का संकल्प

बाबूलाल जैन (गोधा) की स्मृति में गोधा परिवार के 8 सदस्यों ने मरणोपरांत नेत्रदान तथा एक सदस्य सपन ने नेत्र सहित देहदान की घोषणा की है। इसके साथ ही तीर्थ स्थलों और सामाजिक स्थलों पर 86 वृक्ष लगाने का संकल्प भी लिया गया। यह घोषणा सुराना भवन में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान की गई। जानकारी अतुल जैन ने दी।

निःशुल्क समर कैम्प से होगा बच्चों का सर्वांगीण विकास

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिक्षाविद सेवा प्रभाग द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु रायपुर के तीन स्थानों चौबे कॉलोनी स्थित विश्व शांति भवन (2 मई से), शांति सरोवर सड्डू (3 मई से) और नवा रायपुर सेक्टर-20 (5 मई से) पर निःशुल्क समर कैंप आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर 10 मई तक सुबह 8 से 10 बजे तक आयोजित होंगे। इसमें 6वीं से 11वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल, राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी और ब्रह्माकुमारी सविता दीदी के संयुक्त उपस्थिति में होगा। शिविर के लिए नि:शुल्क पंजीयन फार्म सेवा केंद्र पर उपलब्ध हैं।

­

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपनी आर्थिक क्षमता का लोहा मनवाया है। प्रोजेक्ट टुडे सर्वे 2025 की रिपोर्ट के
Weather changes again in Chhattisgarh, possibility of light rain with thunder and lightning in many districts
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया