Uncategorized

CHHATTISGARH Morning News : CM साय आज सोहरई करमा महोत्सव 2025 में होंगे शामिल… केमिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 22 तक… नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए स्क्रूटनी आज से… रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में छत्तीसगढ़ पराजित… पढ़ें और भी खबरें 

CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रहेंगे गृह जिले के दौरे पर रहेंगे. वह आज सोहरई करमा महोत्सव 2025 कार्यक्रम में शामिल होंगे. तय कार्यक्रम मुताबिक, मुख्यमंत्री सुबह 11:40 बजे रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास  से प्रस्थान करेंगे और 11:45 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे. दोपहर 1:10 बजे माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान हेलीपैड, ग्राम कन्डोरा (गोकुला आमा बगीचा) पहुंचेंगे. इसके बाद 1:15 बजे वे अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद् द्वारा आयोजित “महासम्मेलन (सोहरई करमा महोत्सव 2025)” कार्यक्रम में शामिल होकर सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री 2:50 बजे कन्डोरा हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा बगिया (कांसाबेल) के लिए प्रस्थान करेंगे और 3:10 बजे वहां पहुंचेंगे. इसके बाद वे निज निवास बगिया जाएंगे, जहां उनका रात्रि विश्राम रहेगा. मुख्यमंत्री का 20 अक्टूबर (सोमवार) का पूरा दिन निज निवास बगिया में आरक्षित रहेगा.

केमिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 22 अक्टूबर तक

रायपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में केमिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए व्यापमं के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं. व्यापमं द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर शाम 5 बजे है. आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर 23 से 25 अक्टूबर तक सुधार के लिए अवसर मिलेगा. परीक्षा के लिए 21 दिसंबर की तिथि निश्चित की गई है. परीक्षा का समय पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक रहेगा. प्रवेश पत्र 15 दिसंबर को मंडल की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. किसी भी अभ्यर्थी को डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा. परीक्षा केन्द्र सभी 5 संभागीय मुख्यालयों में बनाए जाएंगे.

21 अक्टूबर को नहीं बिकेगा मांस-मटन

रायपुर। नगर निगम सीमा क्षेत्र में 21 अक्टूबर को महावीर निर्वाण दिवस पर मांस-मटन की बिक्री नहीं होगी. इस संबंध में राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस-मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया है. निगम की स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती तृप्ति पाणिग्रही ने बताया कि आदेश के परिपालन में जोन स्वच्छता निरीक्षक अपने सम्बंधित जोन क्षेत्रों में मांस-मटन की दुकानों की निगरानी करेंगे.

रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में छत्तीसगढ़ 9 विकेट से पराजित

रायपुर। राजस्थान के राजसमंद स्थित मीराज स्पोर्ट्स सेंटर में 18 अक्टूबर को संपन्न हुए रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में छत्तीसगढ़ टीम को राजस्थान ने एकतरफा 9 विकेट से पराजित कर दिया. 15 अक्टूबर को शुरू हुए इस मैच की पहली इनिंग में छत्तीसगढ़ से दिलीप ट्रॉफी में शामिल आयुष पांडेय व संजीत देसाई फ्लॉप रहे. इस पारी को गेंदबाजों ने उबारकर 332 रन तक पहुंचाया था. दूसरी इनिंग में राजस्थान की मामूली बढ़त के बावजूद राज्य के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाये. इन दोनों पारियों को राजस्थान के गुगली गेंदबाज मानव सुधार ने 11 विकेट झटककर समेट दिया. इसके ठीक विपरीत लाल मिट्टी वाले इस मिराज स्पोर्ट्स सेंटर की पिच पर सुथार ने जहां कहर बरपाया. वहीं राज्य टीम के प्रोफेशनल स्पीनर आदित्य सरवटे और ऑलराउंडर अजय मंडल कुछ खास नहीं कर पाये. इस मैच में राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज खलील अहमद और दीपक चाहर नहीं चल पाये.

मैच में छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 101.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 332 रन बनाये. जवाब में राजस्थान ने पहली इनिंग में 128 ओवरों में 10 विकेट खोकर 386 रन बनाये. राजस्थान की ओर से दीपक हुड्डा ने 130 तथा अभिजीत तोमर और दीपक चाहर ने 49-49 रन बनाये. छत्तीसगढ़ की ओर से रवि किरण ने 4 विकेट, सौरभ मजूमदार तथा वासुदेव बरेठ ने 3-3 विकेट प्राप्त किया. इस प्रकार पहली पारी में राजस्थान ने 54 रन की बढ़त बनाई. दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ की पूरी टीम 49.3 ओवरों में 109 रन पर सिमट गई. इसमें सर्वाधिक 27 रन की पारी आयुष पांडेय और 24 रन संजीत देसाई के नाम रहे. गेंदबाजी करते हुए राजस्थान की ओर से मानव सुधार ने 22.3 ओवर में 42 रन देकर 8 विकेट हासिल किये.

नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए स्क्रूटनी आज से

दीपावली की छुट्टियों के बीच नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए स्क्रूटनी और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश से अजीबो गरीब स्थिति निर्मित हो गई है. 19 अक्टूबर से स्क्रूटनी और 22 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने चिकित्सा शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं. अब नर्सिंग के अभ्यर्थी दीपावली मनाना छोड़कर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने आएंगे, क्योंकि छुट्टियों में भी प्रवेश देने कहा गया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बीएससी नर्सिंग में प्रवेश लेने स्क्रूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश आज जारी किए. पूरी प्रक्रिया दीपावली की छुट्टियों में पूरी करनी होगी. 20 अक्टूबर को दीपावली और 21 को राज्य शासन ने अवकाश घोषित किया है. विभाग की समय सारणी के अनुसार स्क्रूटनी 19 अक्टूबर से शुरू होगी और 22 अक्टूबर तक आबंटित कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. ठीक दीपावली के दौरान प्रवेश के निर्देश से अभ्यर्थियों और कॉलेज संचालकों में काफी नाराजगी है. निर्देश के अनुसार स्क्रूटनी की प्रक्रिया आबंटित संस्था में ही की जाएगी. प्रवेश उपरांत एडमिशन रिसिप्ट जारी होने पर ही प्रवेश मान्य होगा. स्क्रूटनी अथवा प्रवेश में नियम विरूद्ध अर्थात स्क्रूटनी अथवा प्रवेश में अपात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश एवं स्क्रूटनी में संस्थान स्वयं जिम्मेदार होंगे.

रायपुर और आसपास में आज के कार्यक्रम 

पॅहट वाॅट मिलन समारोह

संस्था- महाराष्ट्र मंडल

स्थान- चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन

समय- सुबह 6 बजे से.

उर्स पाक- सूफियाना महफिल

संस्था- उर्स कमेटी

स्थान- हजरत सैयद बंदे अली शाह रहमतुल्लाह अलैह डी. के. अस्पताल परिसर

समय- कुल शरीफ की फातिहा सुबह 9 बजे से। सूफियाना महफिल रात 9 बजे से.

राष्ट्रीय शिल्प सरोवर मेला

संस्था- शेपर्स मैनेजमेंट सोसायटी

स्थान- बीटीआई ग्राउंड शंकरनगर

समय दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक.

आज नारा में विराट कवि सम्मेलन

आरंग (लखौली). ग्राम नारा में नशा मुक्ति एवं जनजागरण अभियान के तहत रविवार की शाम विराट कवि सम्मेलन का आयोजन महामाया चौक में किया गया है. कार्यक्रम में गीतकार मीर अली मीर, हास्य कवि कृष्णा भारती, लोककवि ऋषि वर्मा (बईगा), कवि संजय शर्मा एवं गोपाल वर्मा अपनी रचनाओं के माध्यम से जागरूकता का संदेश देंगे. कार्यक्रम से युवाओं को नशे से दूर रहने, सामाजिक समरसता बनाए रखने तथा जनहित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा.

आजाद चौक आरंग में लक्ष्मी प्रतिमा की स्थापना

आरंग। मां दंतेश्वरी महालक्ष्मी उत्सव समिति के तत्वावधान में शनिवार को नगर के भांडदेवल पारा आजाद चौक में पहली बार माता लक्ष्मी की प्रतिमा की स्थापना की गई. समिति के सदस्य कोमल लाखोटी ने बताया कि इससे मोहल्लेवासी काफी उत्साहित हैं. 20 अक्टूबर को छप्पन भोग व महाआरती तथा 23 अक्टूबर को माता की प्रतिमा को पूजा आराधना कर विसर्जन किया जाएगा.

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Uncategorized

अमित शाह बोले: छत्तीसगढ़ में जल्द लागू हों नए आपराधिक कानून, गंभीर अपराधों में NATGRID का इस्तेमाल करें

रायपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ