Uncategorized छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Morning News : मुख्यमंत्री साय आज छत्तीसगढ़ के पहले AI डाटा सेंटर का करेंगे भूमिपूजन, कांग्रेस के संविधान बचाओ यात्रा को लेकर होगी बैठक, दो बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष का आज पदभार ग्रहण समारोह, खेलो इंडिया गेम में प्रदेश के 32 खिलाड़ी होंगे शामिल, पढ़ें और भी खबरें

CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सुबह 11.30 बजे अटल नगर नवा रायपुर स्थित सेक्टर-22 में एआई डाटा सेंटर पार्क का भूमिपूजन करेंगे. इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी मौजूद रहेंगे. इस डेटा सेंटर को इंदौर की कंपनी रैकबैंक चालू करने जा रही है. कंपनी इंदौर में पहले ही दो डेटा सेंटर का संचालन कर रही है. इस एआई एक्सक्लूजिव डाटा सेंटर पार्क की लागत 1000 करोड़ रुपए होगी.

दिनभर का शेड्यूल

मुख्यमंत्री साय का दिनभर का कार्यक्रम विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी से जुड़ा हुआ है। सुबह 11:55 बजे डाटा सेंटर पार्क नवा रायपुर जाएंगे, यहां वे एआई डाटा सेंटर पार्क के लिए भूमि पूजन करेंगे। 12:15 बजे नवा रायपुर स्थित होटल में “एआई डाटा सेंटर पार्क” कार्यक्रम में होंगे शामिल। दोपहर 12:45 बजे पंजीयन विभाग में प्रारंभ 10 नई क्रांतियों का शुभारंभ करेंगे। 1:15 बजे होटल से प्रस्थान कर 1:40 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे और कुछ समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक होगी। इसके बाद सीएम डीडीयू ऑडिटोरियम में छ.ग. आदिवासी सांस्कृतिक स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पद्धति बोर्ड के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। शाम 5 बजे छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम शाम 6 बजे मुख्यमंत्री निवास वापस लौटेंगे।

कांग्रेस आज संविधान बचाओ यात्रा को लेकर करेगी बड़ी बैठक

रायपुर में आज संविधान बचाओ यात्रा को लेकर कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की अध्यक्षता में दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय, राजीव भवन में होगी। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। इस दौरान संविधान बचाओ यात्रा की रूपरेखा और उससे जुड़ी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। बैठक में बिलासपुर संभाग के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।

पंजीयन विभाग में आज से 10 नई सुविधाएं आज से

रायपुर में आज से पंजीयन विभाग में 10 नई सुविधाओं की शुरुआत की जा रही है। इन सुविधाओं का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। इस पहल के तहत डिजिटल बुनियादी ढांचे को और अधिक मजबूत किया जाएगा, जिससे आम नागरिक अब दृष्टि रजिस्ट्री से जुड़ी सेवाएं घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही AIT डाटा सेंटर का भी शिलान्यास किया जाएगा।

दो बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष का आज पदभार ग्रहण

राजधानी रायपुर में आज दो शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होंगे। औषधि पादप बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष विकास मरकाम का कार्यक्रम पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में और रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक का समारोह पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के अटल सभागार में होगा। दोनों कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अतिविशिष्ट अतिथि होंगे।

प्रदेश का वेदर अपडेट

छत्तीसगढ़ में मौसम परिवर्तन से गर्मी से राहत बनी हुई है। अगले 3 दिनों तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं का असर देखने को मिलेगा। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश, तेज हवा और बादल गरजने के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इसके बाद अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। आज भी कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है।

CG Morning News : खेल समाचार

सोनल मरकाम ने थाईलैंड में दिखाई प्रतिभा

बैंकाक, थाईलैंड में आयोजित चौथी महिला बेसबॉल एशियन कप क्वालीफायर में भारतीय टीम की ओर से छत्तीसगढ़ की सोनल मरकाम ने शानदार प्रदर्शन किया। जल संसाधन विभाग में कार्यरत सोनल ने राजनांदगांव से प्रतिनिधित्व करते हुए भारत को ग्रुप के सभी मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने थाईलैंड को 6-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, हालांकि फाइनल में इंडोनेशिया से 4-5 से हारकर भारतीय टीम ने रजत पदक जीता। आगामी एशिया कप 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक रिपब्लिक ऑफ चाइना में खेला जाएगा। सोनल के रायपुर लौटने पर रेलवे स्टेशन में उनका भव्य स्वागत किया गया और शहर में खुली जीप में जुलूस निकाला गया।

खेलो इंडिया गेम्स में छत्तीसगढ़ के 32 खिलाड़ी होंगे शामिल

बिहार में 4 से 15 मई तक होने वाले खेलो इंडिया गेम्स 2025 में छत्तीसगढ़ से कुल 32 खिलाड़ी भाग लेंगे। इन खिलाड़ियों का चयन बास्केटबॉल (बालक), मलखंभ (बालक और बालिका), रग्बी (बालिका) और कबड्डी (बालक व बालिका) स्पर्धाओं के लिए हुआ है। चयन प्रक्रिया ट्रायल्स के माध्यम से पूरी की गई।

बीएसपी ने महासमुंद को हराया, बिलासपुर ने जांजगीर चांपा को दी शिकस्त

चार दिवसीय अंडर-16 एलीट ग्रुप क्रिकेट मुकाबलों में भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन और दुर्ग के बीच हुए मैच में दुर्ग ने पहली पारी में चार विकेट पर 101 रन बनाए, जिसमें चंद्रयांश यादव ने 38 रन और परमित सिंह ने दो विकेट झटके। बीएसपी और प्लेट कंबाइंड के बीच मैच में प्लेट कंबाइंड ने पहली पारी में त्रयंबकेश्वर सिंह (74 रन) की मदद से 177 रन बनाए। बीएसपी की ओर से आयुष प्रसाद ने चार विकेट लिए। बीएसपी ने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 87 रन बनाए। वहीं, कोरबा और राजनांदगांव के बीच हुए मैच में राजनांदगांव ने पहली पारी में 156 रन बनाए, जिसमें ऋषि यादव ने 57 रन बनाए, जबकि कोरबा ने दूसरी पारी में एक विकेट पर छह रन बनाए।

भाटापारा के छात्रों ने नोएडा में जीते पुरस्कार

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भाटापारा के छात्रों ने नोएडा एक्सटेंशन में आयोजित इंटर डीडब्ल्यूपीएस मॉडल यूनाइटेड नेशन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। देशभर के 17-18 स्कूलों की भागीदारी वाली इस प्रतियोगिता में भाटापारा स्कूल के 19 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 11 छात्रों ने पुरस्कार जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

रिंग फाइट कैंप

12 वर्ष से अधिक आयु के बालक-बालिकाओं के लिए महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल में रिंग फाइट कैंप की शुरुआत, सुबह 7 बजे से।

संगीत संध्या

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील ब्राह्मण समाज द्वारा डंगनिया में श्रीपरशुराम मंदिर के 9वें वार्षिकोत्सव एवं भगवान परशुराम के प्रागट्य उत्सव के उपलक्ष्य में अनुराग शर्मा एवं साथियों की संगीत संध्या, शाम 7 बजे से।

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपनी आर्थिक क्षमता का लोहा मनवाया है। प्रोजेक्ट टुडे सर्वे 2025 की रिपोर्ट के
Weather changes again in Chhattisgarh, possibility of light rain with thunder and lightning in many districts
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया