Chhattisgarh Morning News : आज से आकस्मिक दौरे पर निकलेंगे सीएम साय, “सुशासन तिहार” के तीसरे चरण की आज से शुरुआत, दो दिवसीय नगर सुराज संगम का आज होगा आयोजन, कल छत्तीसगढ़ आएंगे युकां के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब… पढ़ें और भी खबरें


CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज से आकस्मिक दौरे पर निकलेंगे। इस दौरान उनका हेलीकॉप्टर किसी भी जिले में अचानक उतर सकता है। मुख्यमंत्री आमजनों से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान की दिशा में कदम उठाएंगे। वे ग्रामीणों से मिलकर विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक भी लेंगे। यह दौरा “सुशासन तिहार” के तीसरे चरण का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री 31 मई तक विभिन्न जिलों में आयोजित समाधान शिविरों के माध्यम से जनता की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करेंगे।
छत्तीसगढ़ में “सुशासन तिहार” का तीसरा चरण आज से 31 मई तक आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस दौरान प्रदेश का दौरा कर गांव-गांव तक सुशासन का संदेश पहुंचाएंगे और आम जनता से सीधा संवाद करेंगे। इस अभियान के तहत प्रत्येक जिले की 8 से 15 ग्राम पंचायतों में मध्य समाधान शिविर लगाए जाएंगे। पहले चरण में पूरे छत्तीसगढ़ से लगभग 40 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें सबसे अधिक आवेदन राजधानी रायपुर से आए हैं।
आज होगा नगर सुराज संगम का आयोजन
नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा “नगर सुराज संगम” के नाम से दो दिवसीय प्रबोधन-सह कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम आज और कल एक निजी होटल में आयोजित किया जाएगा। डिप्टी सीएम अरुण साव इस कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे और मेयर, नगर पालिका तथा नगर पंचायत अध्यक्षों से आगामी पांच वर्षों की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ आज सुबह 11 बजे हुआ, जबकि समापन 6 मई को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में होगा।
मंत्री टंकराम वर्मा का सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का दौरा
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री टेक राम वर्मा आज एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वे दोपहर 12:05 बजे भटगांव पहुंचकर लिंक कोर्ट का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1:30 बजे ग्राम गुड़ेली में सुशासन तिहार कार्यक्रम में भाग लेंगे। मंत्री वर्मा 3:30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। उनके दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और क्षेत्र में उनके आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है।
मंत्री लखन लाल देवांगन का कोरबा दौरा
प्रदेश के वाणिज्य उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन सोमवार को नगर निगम कोरबा के बालको जोन के अंतर्गत 42 लाख 30 हजार रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इनमे वार्ड-34 बेलगरी बस्ती में सास्कृतिक मंच, भदरापारा में सामुदायिक भवन के सामने मंच निर्माण, वार्ड-39 राम मंदिर के पास सामुदायिक भवन, वार्ड-38 अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल बालको में साइकिल स्टैंड निर्माण और वार्ड-34 में सामुदायिक भवन निर्माण शामल है।
कल छत्तीसगढ़ आएंगे युकां के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब 6 मई को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान वे युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। चिब गिरौधपुरी में मंदिर दर्शन करेंगे, इसके बाद बिलाईगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां जातिगत जनगणना के समर्थन में राहुल गांधी को धन्यवाद दिया जाएगा। इसके साथ ही महासमुंद में आयोजित युवा आक्रोश मशाल रैली में भी वे भाग लेंगे। दौरे के समापन के बाद शाम को वे नियमित विमान से दिल्ली रवाना होंगे।
छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट
छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से तापमान सामान्य से कम रहने के चलते गर्मी से राहत बनी हुई है। आज फिर मौसम करवट लेगा। प्रदेश में आज अंधड़, वज्रपात और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है। इसके बाद तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है।