CGBSE CG Board Result 2025 : स्टेट टॉपर नमन ने CM साय से कहा- आज ही टॉप करने का आया था सपना, जानिए मुख्यमंत्री क्या बोले…

CGBSE CG Board Result 2025 : रायपुर. जशपुर जिले के पत्थलगांव के रहने वाले नमन कुमार खुंटिया ने 99.17% अंक के साथ 10वीं में छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने फोन पर स्टेट टापर नमन से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा और 10वीं में टॉप करने पर बधाई दी. टॉपर नमन ने सीएम साय से कहा कि आज ही टॉपर करने का सपना आया था. मुख्यमंत्री ने आगे का सपना पूछा तो नमन ने कहा कि वह आगे पढ़ाई कर सिविल इंजीनियर बनना चाहता है.

नमन खुटिया ने बताया कि वह एक किसान परिवार से आता है. वह कभी सोचा नहीं था कि टॉप टेन में आ जाऊंगा. इस सफलता के लिए उन्होंने सभी टीचरों और परिवार वालों को धन्यवाद दिया है.