अंबिकापुर छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई बिलासपुर राजनांदगांव रायपुर

CG Morning News : CM साय राज्योत्सव की तैयारियों का लेंगे जायजा… सहकारी समिति के कर्मचारी आज जिला मुख्यालयों में करेंगे प्रदर्शन… छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन कल… पढ़ें और भी खबरें

CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राज्योत्सव 2025 की तैयारियों का जायजा लेने नवा रायपुर पहुंचेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाइन रायपुर से प्रस्थान करेंगे. 11:25 बजे नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव मेला स्थल पर पहुंचेंगे, जहां 1:00 बजे तक राज्योत्सव की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वे मंच व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, सुरक्षा, यातायात और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों का अवलोकन करेंगे. निरीक्षण के बाद 1:00 बजे मेला स्थल से मंत्रालय महानदी भवन के लिए रवाना होंगे. 1:10 बजे वे मंत्रालय पहुंचकर 5:00 बजे तक कार्यालयीन कार्यों में व्यस्त रहेंगे. मंत्रालय से प्रस्थान कर 5:20 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर लौटेंगे. 

भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था बदहाल : कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने एक बयान जारी कर राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि त्यौहार के तीन दिनों में 45 से अधिक चाकूबाजी और एक दर्जन हत्या की घटनाएं सामने आई हैं. ये घटनाएं पुलिस की नाकामी को बयां कर रही हैं, जनमानस में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है और मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विभाग की नाकामी को लेकर मौन हैं. उन्होंने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है, आए दिन हत्या चाकूबाजी, लूटपाट, डकैती, अपहरण, बलात्कार, गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं. नशीली दवाइयों की तस्करी बढ़ गई है, जेल में भी आपराधिक घटनाएं बेलगाम हो रही हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह फ्लॉप हो गई है.

बैज ने आगे कहा कि राज्य सरकार की अकर्मण्यता के कारण अपराधिक तत्व इतने बेखौफ हो गये हैं कि उनमें पुलिस का भय जरा भी नहीं बचा है. राजधानी रायपुर चाकूपुर बन गया है. प्रदेश के लगभग सभी शहरों में रोज ही हत्याएं हो रही हैं, बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में कवर्धा, बलौदाबाजार, सूरजपुर, जगदलपुर में जनता खुद सड़कों पर उतर कर विरोध कर चुकी है मगर सरकार को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है. विपक्ष के विरोध को सरकार राजनैतिक बता कर मुंह मोड़ लेती है.

छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन कल, 1055 बर्थ खाली

रायपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा छठ पूजा के दौरान अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू की गई है. दुर्ग से पटना व गोंदिया से पटना के बीच एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. 25 अक्टूबर शनिवार को दुर्ग-पटना ट्रेन में सेकंड एसी में आरएसी 01, तृतीय श्रेणी में 378 सीटें, स्लीपर क्लास में 53 सीटें एक 3 इकोनामी कोच में 86 सीटें खाली हैं. इसी तरह 517 सीटें दुर्ग पटना ट्रेन में उपलब्ध हैं. इसके अलावा गोंदिया-पटना ट्रेन में सेकंड एसी में 11 सीटें, तृतीय श्रेणी में 01 सीटें, स्लीपर क्लास में 526 सीटें खाली हैं. इस तरह 538 सीटें गोंदिया- पटना ट्रेन में उपलब्ध हैं. इन रिक्त सीटों का यात्री लाभ उठा सकते हैं.

सहकारी समिति के कर्मचारी आज जिला मुख्यालयों में करेंगे प्रदर्शन, निकालेंगे रैली

प्रदेशभर की 2058 सहकारी समितियों के 15 हजार कर्मचारी अपने चार सूत्रीय मांग को लेकर 24 अक्टूबर को प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेंगे. इस दिन रैली निकालकर विभिन्न मंत्रियों के नाम नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ के आव्हान पर चार चरणों में आंदोलन होगा.

प्रदेशभर की सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ और समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कंप्यूटर आपरेटर संघ के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे आंदोलन की शुरुआत 24 अक्टूबर को प्रदेश के 33 जिलों के जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय प्रदर्शन के साथ होगी. हड़ताली कर्मचारी नारेबाजी और प्रदर्शन कर अपने हक की आवाज बुलंद करने जुटेंगे. दूसरे चरण में 28 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय महा हुंकार रैली आयोजित होगी. इसी तरह तीसरे चरण में 3 से 11 नवंबर तक संभाग स्तरीय आंदोलन किया जाएगा. मांगें पूरी नहीं होने पर प्रदेशभर में धान खरीदी का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने की चेतावनी हड़ताली कर्मचारियों ने दी है.

क्या है प्रमुख मांगें ?

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी वर्ष 2023-24 और 2024-25 में धान खरीदी के बाद संपूर्ण सूखत को मान्य कर संबंधित राशि समितियों को देने की मांग. आउट सोर्सिंग द्वारा कंप्यूटर आपरेटर नियोजन को विलोपित किया जाए, वर्षों से कार्य कर रहे धान खरीदी कंप्यूटर आपरेटरों का विभाग तय कर नियमितीकरण की मांग. सहकारी समितियों के कर्मचारियों को वेतन देने प्रति वर्ष प्रत्येक समितियों को 3-3 लाख रुपये प्रबंधकीय अनुदान राशि दी जाए. संविदा कर्मचारियों को सीधी भर्ती में प्राथमिकता देते हुए बोनस अंक अनिवार्य कर इसे जल्द लागू किया जाए.

प्रदेश में ड्राइवर महासंघ का चक्काजाम आंदोलन कल से

रायपुर. छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन स्टेयरिंग छोड़ चक्काजाम आंदोलन करने की घोषणा की है. महासंघ के अनुसार सरकार ने संगठन की प्रमुख मांगें मांगी हैं. अब छत्तीसगढ़ में मांगों को लेकर आंदोलन की घोषणा की गई है. इसके अंतर्गत महासंगठन के तत्वावधान में 25 अक्टूबर से आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा. प्रमुख मांगों में ड्राइवर सुरक्षा कानून, प्रदेश में शराबबंदी और ड्राइवर के लिए वेलफेयर बोर्ड की मांग शामिल है. अन्य मांगों में कॉमर्शियल लाइसेंस पर बीमा, दुर्घटना में मृत्यु के उपरांत 10 लाख रुपए देने, दुर्घटना में अपंगता पर 5 लाख रुपए देने, चालक हेल्थ कार्ड जारी करने, जिसमें 10 लाख रुपए तक देश भर में इलाज का प्रावधान हो, 55 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पेंशन देने, शिक्षा एवं नौकरी में ड्राइवर के बच्चों को आरक्षण देने, छतीसगढ़ के सभी जिलों में ड्राइवर स्मारक बनाने और ड्राइवर के साथ मारपीट, लूटपाट एवं अभद्रता पर 5 वर्ष तक का कठोर कारावास का प्रावधान करने की मांगें शामिल हैं.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

स्वास्थ्य शिविर

संस्था- प्रजापति समाज

स्थान– वृंदावन कॉलोनी, रायपुरा

समय– सुबह 8 बजे से

विशेष सफाई अभियान

संस्थान– छह महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट

स्थान– महादेव घाट

समय– सुबह 6 बजे से

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

दुर्ग जिले के CSEB सब स्टेशन में लगी भीषण आग
दुर्ग-भिलाई

दुर्ग जिले के CSEB सब स्टेशन में लगी भीषण आग

29 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (CSEB) के दुर्ग जिले स्थित सब स्टेशन में एक भयंकर आग लग
छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपनी आर्थिक क्षमता का लोहा मनवाया है। प्रोजेक्ट टुडे सर्वे 2025 की रिपोर्ट के