अंबिकापुर छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई बिलासपुर राजनांदगांव रायपुर

CG Morning News : CM साय आज जशपुर दौरे पर रहेंगे… SME उद्यमियों का दो दिवसीय एक्सपोजर विजिट आज से… उपमुख्यमंत्री साव आज पेश करेंगे अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड…  तमनार हिंसा मामले में कांग्रेस ने बनाई 9 सदस्यीय जांच कमेटी… पढ़ें और भी खबरें

CG Morning News : सीएम विष्णु देव साय सोमवार को गृह जिले जशपुर के दौरे पर रहेंगे. सुबह 11 बजे ग्राम सामरबार एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर लगभग 12.40 बजे ग्राम दोकड़ा में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगे. इसके बाद वे 1.50 पर ग्राम ढूढरुडांड जाएंगे. जहां आयोजित अखिल भारतीय आदिवास कंवर समाज विकास समिति के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे. वहीं सीएम आज जशपुर में निज निवास ग्राम बगिया में रात्रि विश्राम करेंगे.

SME उद्यमियों का दो दिवसीय एक्सपोजर विजिट आज से

SME उद्यमियों का दो दिवसीय एक्सपोज़र विजिट का ओयजन आज से 30 दिसंबर तक होगा. राज्य के सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों (SME) की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ाने दो दिवसीय एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया जा रहा है. बड़े औद्योगिक संस्थानों से जोड़ने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की RAMP योजना चलाई जा रही है. जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड रायगढ़ में दो दिवसीय एक्सपोज़र विज़िट का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में स्टील एवं आयरन उद्योग से जुड़े चयनित एसएमई उद्यमी हिस्सा लेंगे .

उपमुख्यमंत्री साव आज पेश करेंगे अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड

साय सरकार के कार्यकाल के 2 साल पूरे होने पर सभी विभागों की उपलब्धियां विभागीय मंत्री द्वारा गिनाई जा रही है. इसी कड़ी में आज उप मुख्यमंत्री अरुण साव प्रेसवार्ता लेंगे. इस दौरान वे अपने विभाग की उपलब्धियों की जानकारी साझा करेंगे. यह प्रेसवार्ता दोपहर 1 बजे संवाद कार्यालय में होगी.

तमनार हिंसा मामले में कांग्रेस ने बनाई 9 सदस्यीय जांच कमेटी

रायपुर. प्रदेश कांग्रेस रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक के धौराभाठा गांव में जिंदल उद्योग को आबंटित गारे पेलमा सेक्टर-1 कोल ब्लॉक के विरोध में गत 5 दिसंबर से चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन के अचानक हिंसक रूप लेने की जांच करेगी. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज की अनुशंसा पर 9 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू को संयोजक बनाया गया है. वहीं सदस्य के रूप में पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, विधायक उमेश पटेल, लालजीत सिंह राठिया, इंद्रशाह मंडावी, उत्तरी जांगड़े, जनक ध्रुव, रायगढ़ जिलाध्यक्ष नागेंद्र नेगी व सीसी अध्यक्ष रायगढ़ शाखा यादव को शामिल किया गया है.

प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू के हस्ताक्षर से जारी इस जांच कमेटी को अविलंब क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित ग्रामवासियों से भेंट और चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि इस हिंसा में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दरअसल भू-अधिग्रहण और प्रस्तावित उत्खनन परियोजना के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीणों को हटाने जब पुलिस पहुंची, तो जमकर झूमाझटकी हुई, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

संस्थान- गायत्री परिवार ट्रस्ट एवं बीरगांव प्रज्ञा पीठ

स्थान- नंद कुमार पटेल महाविद्यालय प्रांगण बीरगांव

समय- सुबह 7 बजे से जप ध्यान, प्रज्ञा योग व्यायाम, युवा सम्मेलन

दोपहर 1 बजे से प्रवचन.

भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ

कथाव्यास- मनोज भाई भट्ट

स्थान- मारुति मंगलम भवन गुढ़ियारी

समय- सुबह 9.30 से 12.30 व अपरान्ह 3.30 से शाम 6.30 बजे तक.

सूर्योपासना महापर्व

संस्था- जगद्गुरु श्रीशंकराचार्य आश्रम

स्थान- बोरियाकला

समय- सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक.

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

दुर्ग जिले के CSEB सब स्टेशन में लगी भीषण आग
दुर्ग-भिलाई

दुर्ग जिले के CSEB सब स्टेशन में लगी भीषण आग

29 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (CSEB) के दुर्ग जिले स्थित सब स्टेशन में एक भयंकर आग लग
छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपनी आर्थिक क्षमता का लोहा मनवाया है। प्रोजेक्ट टुडे सर्वे 2025 की रिपोर्ट के