CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज राजस्थान दौरा, रायपुर निगम में आज “एक देश, एक चुनाव” पर सामान्य सभा, चारा परिवहन संघ के आंदोलन का दूसरा दिन, पढ़ें और भी खबरें


रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रायपुर से जयपुर और दौसा के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री सुबह 11:00 बजे सीएम हाउस से रवाना होकर 11:10 बजे बोरनियो अस्पताल परिसर, पचपेड़ी नाका पहुंचेंगे, जहां वे बोरनियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 12:10 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 12:20 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना होंगे.
मुख्यमंत्री का जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर 2:20 बजे आगमन होगा, इसके बाद वे थोड़े समय के लिए जयपुर में रुकेंगे. 3:45 बजे हेलीकॉप्टर से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, दौसा के लिए रवाना होंगे और वहां 4:20 बजे दर्शन व पूजा करेंगे. 5:00 बजे पुनः हेलीकॉप्टर से जयपुर लौटेंगे और 5:35 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का जयपुर सीएम हाउस में 7:15 बजे आगमन होगा और कुछ समय आरक्षित रहेगा. 7:45 बजे वे कार से होटल ताज, जय महल पैलेस के लिए रवाना होंगे और 8:00 बजे वहां पहुंचेंगे. 8:30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा. रात 8:35 बजे होटल से जयपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और 9:30 बजे विशेष विमान से रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे. 11:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद 11:50 बजे सीएम हाउस लौटेंगे.
निगम में वन नेशन, वन इलेक्शन का प्रस्ताव होगा पारित
CG Morning News : रायपुर नगर निगम में आज “एक देश, एक चुनाव” विषय पर विशेष सामान्य सभा आयोजित की जाएगी. इस सभा में प्रस्ताव पारित किया जाएगा. इससे पहले धमतरी और बिलासपुर नगर निगमों में “वन नेशन, वन इलेक्शन” का प्रस्ताव पहले ही पारित हो चुका है.
कल सीएम साय ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कल यानी 30 अप्रैल को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. यह बैठक मंत्रालय में आयोजित होगी, जिसमें सुशासन तिहार अभियान पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा मजदूर दिवस पर नई योजना शुरू करने पर भी विचार किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री साय 5 मई से प्रदेशभर का दौरा प्रारंभ करेंगे.
चारा परिवहन संघ के आंदोलन का दूसरा दिन
चारा परिवहन संघ का आंदोलन राजधानी रायपुर में लगातार जारी है. अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज दूसरा दिन है. राजधानी के धरना स्थल पर चारा परिवहन संघ के सदस्य एकत्र हुए हैं. पैराकुट्टी वाहनों को टोल नाकों में छूट देने समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल जारी है.
छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट
छत्तीसगढ़ में 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पड़ने वाली भीषण गर्मी के बीच बारिश और अलवृष्टि ने लोगों को राहत दी है. प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम सुहावना हो चुका है. रायपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा और कवर्धा जिले में बारिश के साथ ओले गिरे. आज भी मौसम विभाग ने बारिश, अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना जताई है. साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है, यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहेगा.