Uncategorized

बड़ी खबर : इंडिगो फ्लाइट का गेट हुआ लॉक, रायपुर एयरपोर्ट में मचा हड़कंप, 40 मिनट तक फंसे रहे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक, महापौर समेत सैकड़ों यात्री

 रायपुर. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो फ्लाइट का गेट लॉक हो गया. करीब 40 मिनट तक गेट लॉक रहा. इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक इस फ्लाइट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक चातुरी नंद और रायपुर महापौर मीनल चौबे समेत सैकड़ों लोग सवार थे.

बताया जा रहा कि टेक्निकल इशू के चलते इंडिगो फ्लाइट का गेट लॉक हुआ था. 40 मिनट की भारी मशक्कत के बाद गेट खोला गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. यह फ्लाइट दिल्ली से रायपुर पहुंचकर 2.25 बजे लैंड हुई थी. इसके बाद गेट लॉक होने से सैकड़ों यात्री फ्लाइट में फंसे रहे. इससे रायपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया था.

फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हुई, गेट नहीं खुल रहा था : मीनल चौबे

रायपुर महापौर मीनल चौबे ने बातचीत करते हुए कहा कि फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हुई है. प्लेन के अंदर गेट में जो स्क्रीन रहती है उसमें कुछ नहीं बता रहा था. इसी वजह से गेट नहीं खुल रहा था. इससे बाहर आने में लेट हुआ है. कोई मेजर प्रॉब्लम नहीं थी.

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Uncategorized

अमित शाह बोले: छत्तीसगढ़ में जल्द लागू हों नए आपराधिक कानून, गंभीर अपराधों में NATGRID का इस्तेमाल करें

रायपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ