दुर्ग-भिलाई

Bhilai News Update: बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस 8 के डस्ट कैचर में ब्लास्ट से भीषण आगजनी, भिक्षावृत्ति के लिए मासूम के अपहरण करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, रेड सिग्नल में ट्रक से टकराकर बाइक सवार समेत दो की मौत, जोरदार बारिश से महमरा एनीकट में साढ़े चार फीट तक चढ़ा पानी

भिलाई नगर। बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस 8 के डस्ट कैचर में 15 अगस्त कोसी शिफ्ट में ब्लास्ट के बाद भीषण आगजनी से कुछ देर के लिए हड़कम्प मच गया. हालांकि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हो गया. आगजनी से भारी नुकसान का अनुमान है. प्रबंधन ने शनिवार को मरम्मत कार्य कराना शुरु कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त को सी शिफ्ट के दौरान ब्लास्ट फर्नेस 8 के डस्ट कैचर में रिसाव दिखा. इसके चलते डस्ट कैचर में भीषण आग लग गई. इसकी लपटें संयंत्र के अंदर दूर-दूर तक देखी गई. अचानक भीषण आग लगने से कुछ देर के लिए विभाग सहित आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल रहा. बीएसपी के फायर बिग्रेड को तत्काल आग लगने की सूचना दी गई. प्रबंधन ने रिसाव रोकने के लिए व फर्नेस को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए शनिवार को तड़के 2.20 बजे बैक ड्राफ्ट लिया और मरम्मत कार्य शुरू कराया.

बीएसपी प्रबंधन हादसे की वजह जानने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए हैं. बताया जाता है कि ब्लास्ट फर्नेस 8 के डस्ट कैचर में ब्लास्ट के साथ ही अचानक आग लगी और यह तेजी से फैलने लगी. कुछ ही देर में आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि इसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगी. इस एरिया को ब्लाक कर आवाजाही बंद की गई ताकि किसी तरह के हादसे को रोका जा सके.

फायर ब्रिगेड को भी आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस फर्नेस को तत्काल डाउन करना पड़ा जिससे उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ . प्रबंधन ने किसी के हताहत नहीं होने पर राहत की सांस ली है. हालांकि इसकी पूरी तरह मरम्मत करने में समय लगने की बात कही जा रही है.

9 माह के मासूम का अपहरण कर 7 लाख में बेचा, रिश्तेदार समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई नगर। दुर्ग पुलिस ने 9 माह के मासूम बच्चे के अपहरण की को गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने पटना, बिहार से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक महिला आरोपी को पहले ही बस्तर के कोण्डागांव से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है.

बताया जाता है कि बच्चे को भिक्षावृत्ति कराने 7 लाख में बेचा गया था और यह सभी आरोपी एक गिरोह के रूप में काम कर रहे थे. एएसपी सुखनंदन राठौर ने सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में पत्रवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि पीड़िता को उसकी रिश्तेदार संगनी बाई और संतोष पाल ने बहला-फुसलाकर 20 जून 2025 को दुर्ग से जिला कोण्डागांव बुलाया. इसके बाद वह अपने 8 माह 25 दिन के बेटे के साथ आरोपी के साथ पटना, ( बिहार ) के जगनपुरा स्थित एक किराए के मकान में पहुंची. वहां कुछ दिन रहने के बाद पीड़िता ने घर लौटने की बात कही तो आरोपियों ने बहाना बनाया, लेकिन उसकी जिद के चलते 8 जुलाई को उसे छत्तीसगढ़ लौटने के लिए आरा रेलवे स्टेशन से पटना लाया गया.

यात्रा के दौरान दानापुर रेलवे स्टेशन पर संगनी बाई और संतोष पाल ने खाने का सामान लाने का बहाना किया और मौके का फायदा उठाकर बच्चे को लेकर ट्रेन से उतर गए. घटना से घबराई पीड़िता ट्रेन छूटने और अनजान जगह पर होने के कारण किसी को कुछ न बताई और दुर्ग लौटी और अपने परिवार के साथ महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए मोबाइल सर्विलांस का सहारा लिया. साथ ही 2 टास्क टीम बनाई. पहली टीम ने कोण्डागांव से मुख्य महिला आरोपी संगनी बाई को गिरफ्तार किया. दूसरी टीम को पटना, बिहार में सघन खोजबीन के बाद आरा से मुख्य आरोपी संतोष पाल को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद आरोपी प्रदीप कुमार निवासी कंकडपारा जगनपुरा और गौरी महतो को भी दबोच लिया गया.

जांच में खुलासा हुआ मुख्य आरोपी संतोष पाल ने मासूम बच्चे को 7 लाख रुपए में गौरी महतो को बेच दिया था . इसमें से 4 लाख रुपए उसने खुद रखे और 3 लाख रुपए प्रदीप एवं डॉ. बादल उर्फ मिथलेश निवासी जंदी नगर को दे दिए. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अपहृत बच्चे को भी सुरक्षित बरामद कर मां के सुपुर्द किया.

रेड सिग्नल पर ट्रक से टकराकर बाइक सवार दो की मौत

भिलाई नगर। 15 अगस्त की रात नेहरू नगर गुरुद्वारा चौक में एक बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है. नेहरू नगर बटालियन की दिशा से एवेंजर मोटरसाइकिल में सवार रेड सिग्नल होने के बावजूद चालक ने कानों में ईयरफोन लगाए हुए नियमों की अनदेखी कर सिग्नल पार करने से दुर्ग से राजनांदगांव की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में आने से महिला और पुरुष दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

सुपेला पुलिस ने बताया कि 15 अगस्त रात 8.30 बजे के आसपास हीरा लाल वर्मा निवासी सेक्टर 6 निवासी अपनी एवेंजर 180 मोटर साइकिल सीजी 07 बीपी 3681 में सेक्टर -6 निवासी रुमाना परवीन को बिठाकर दुर्ग की ओर से नेहरू नगर तिराहे के पास पहुंचा और बायपास की ओर जाने मुड़ रहा था. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया.

मोटर साइकिल सवार ने हेलमेट नहीं पहना था और ट्रक का पहिया रुमाना परवीन के सिर से गुजर गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हीरा लाल वर्मा के सिर पर गंभीर चोट लगी. उसे पुलिस ने सुपेला के शास्त्री अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि मृतक हीरालाल वर्मा ई मार्केट में इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाते थे, और एसी, टीवी, फ्रिज की मरम्मत का काम करते थे. उनका एक बच्चा भी है. वहीं रुमाना परवीन ट्यूशन पढ़ाने का काम करती थी.

बिना अनुमति तेज आवाज में डीजे बजाना पड़ा महंगा

भिलाई नगर। 15 अगस्त के दिन भिलाईनगर में 02 एवं नेवई में 01 डीजे संचालकों ने नियम विरुद्ध तरीके से बिना अनुमति प्राप्त किए तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग कर शांति भंग करने वाले डीजे संचालको के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कुल 03 प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

जोरदार बारिश से महमरा एनीकट में साढ़े चार फीट तक चढ़ा पानी

दुर्ग। बीती रात जिले में भारी गर्जना के साथ जोरदार बारिश हुई इसकी वजह से शिवनाथ नदी में स्थानीय नालों से पानी का भारी आवक हो रहा है, इससे आज शिवनाथ नदी पर स्थित महमरा एनीकट के साढ़े चार फीट ऊपर तक पानी चढ़ गया था.

जानकारी के मुताबिक, जिले सभी तहसीलो में लंबी अंतराल के बाद बारिश रात में घंटे भर तक जबरदस्त बिजली कड़कने के साथ भारी गर्जना भी होती रही. वहीं बारिश भी जारी रही इससे सूख रहे स्थानीय नालों में पानी का जोरदार प्रवाह होने लगा. एनीकट के साढ़े चार फीट ऊपर बह रही शिवनाथ में इस समय जलाशयों से मात्र 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. एनीकट के ऊपर से स्थानीय नालों से आ रहे पानी की वजह से बहाव हो रहा है.

लंबे अंतराल के बाद हुई बारिश से मिली थोड़ी राहत

लंबे अंतराल के बाद हुई इस बारिश से सूखती खेतों को लेकर चिंतित किसानों को थोड़ी राहत मिली. इस बारिश से खेतो में दरार पड़ने सूखने के करीब पहुंच चुके धान के पौधों में नई जान आई हालांकि अभी भी यह बारिश खेती किसानी के ठप पड़े कार्यों में गति के लिहाज से पर्याप्त नहीं है.

जिले में हो चुकी 567 मिमी वर्षा

जानकारी के अनुसार, जिले में अब तक 566.9 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है जो कि आज की तिथि में सामान्य वर्षा 539 मिमी से अधिक है. भिलाई 3 एवं दुर्ग को छोड़ सभी तहसीलों में सामान्य से अधिक वर्षा हो चुकी है. सर्वाधिक 739.5 मिमी वर्षा पाटन तहसील में हुई है जबकि धमधा 426.6 एवं भिलाई 3 तहसील में 492 मिमी ही बारिश हुई है. इधर जिले में आज 11.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई. सर्वाधिक 17.8 मिमी वर्षा अहिवारा तहसील में हुई. इसी प्रकार भिलाई 3 तहसील 13.2, पाटन 17.3, धमधा 10, दुर्ग 4.1 एवं बोरी तहसील में 6 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

दुर्ग जिले के CSEB सब स्टेशन में लगी भीषण आग
दुर्ग-भिलाई

दुर्ग जिले के CSEB सब स्टेशन में लगी भीषण आग

29 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (CSEB) के दुर्ग जिले स्थित सब स्टेशन में एक भयंकर आग लग
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

मैत्री बाग जू: भीषण गर्मी से वन्यजीवों को बचाने के लिए की जा रही पानी की बौछार, डाइट में भी किया गया बदलाव

प्रचंड गर्मी ने न केवल आम लोगों के जीवन को प्रभावित किया है, बल्कि वन्यजीव भी इससे अछूते नहीं हैं।