भानुप्रतापपुर: गौरव पथ पर शराब दुकान खोलने का विरोध, कांग्रेस ने दी जनआंदोलन की चेतावनी
भानुप्रतापपुर। नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत केवटी मार्ग स्थित ‘गौरव पथ’ पर प्रीमियम मदिरा दुकान खोले जाने के निर्णय ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस पार्टी ने इसे शहर की सामाजिक मर्यादाओं और जनभावनाओं का खुला अनादर बताते हुए तीखा विरोध दर्ज किया है। पार्टी का कहना है कि जिस स्थान पर शराब दुकान स्वीकृत की गई है, वह धार्मिक, शैक्षणिक और सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है।
धार्मिक स्थलों और स्कूलों की अनदेखी का आरोप

कांग्रेस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रस्तावित मदिरा दुकान के ठीक सामने शिव मंदिर और कुछ ही दूरी पर गुरुद्वारा साहिब स्थित है। इतना ही नहीं, दुकान के पीछे स्कूल संचालित है और पास ही सघन रिहायशी मोहल्ला व गैस एजेंसी भी है।
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ “धर्म और संस्कार” की राजनीति की जाती है, तो दूसरी तरफ धार्मिक स्थलों और शैक्षणिक संस्थानों की शुचिता को ताक पर रखकर शराब की दुकान खोली जा रही है। इससे स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चों के मानस पटल पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।
सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर गहराता संकट
विज्ञप्ति में क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का हवाला देते हुए बताया गया कि माइंस एरिया होने के कारण इस मार्ग पर भारी वाहनों के परिवहन का दबाव पहले से ही अधिक है। मुख्य मार्ग पर शराब दुकान खुलने से:
शराब पीकर वाहन चलाने (Drunk and Drive) की घटनाएं बढ़ेंगी।
सड़क दुर्घटनाओं और जनहानि की आशंका प्रबल होगी।
सार्वजनिक शांति और कानून-व्यवस्था बिगड़ने का खतरा पैदा होगा।
प्रशासन से की गई तीन प्रमुख मांगें
कांग्रेस पार्टी ने प्रशासन के समक्ष स्पष्ट रूप से निम्नलिखित मांगें रखी हैं:
मदिरा दुकान को वर्तमान संवेदनशील स्थान से तत्काल स्थानांतरित किया जाए।
धार्मिक और शैक्षणिक संस्थानों से निर्धारित दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन हो।
जन सुरक्षा और सामाजिक शांति को प्राथमिकता दी जाए।
आर-पार की लड़ाई का ऐलान
कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि यह संघर्ष किसी दल विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि शहर की गरिमा और बच्चों के भविष्य की रक्षा के लिए है। यदि प्रशासन ने समय रहते इस निर्णय को वापस नहीं लिया, तो क्षेत्र की जनता और विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से व्यापक जनआंदोलन छेड़ा जाएगा




