अंबिकापुर छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई बिलासपुर राजनांदगांव रायपुर

CG Morning News : CM साय आज कोरबा और जशपुर के दौरे पर… CBSE छात्रों के लिए विवरण सुधारने का आज आखिरी दिन… दिल्ली की दो नई फ्लाइट ट्रेक पर… पढ़ें और भी खबरें

CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कोरबा और जशपुर के दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर 1:30 बजे रायपुर से रवाना होकर सबसे पहले कोरबा पहुंचेंगे, जहां अग्रसेन भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 3:30 बजे कोरबा से रवाना होकर अपने गृह जिले जशपुर जाएंगे. जशपुर के दुलदुला में वे छठ घाट पहुंचकर छठ महापर्व के कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री अपने निज निवास ग्राम बगिया में रात्रि विश्राम करेंगे.

CBSE छात्रों के लिए विवरण सुधारने का आज आखिरी दिन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मुख्य परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी करने के बाद अब प्रायोगिक परीक्षाओं का शेड्यूल भी घोषित कर दिया है. बोर्ड के अनुसार, 2026 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी, जबकि पेंटिंग और ऑटोमोटिव जैसे कुछ विषयों की परीक्षाएं दोपहर 12:30 बजे तक समाप्त होंगी. इस वर्ष करीब 45 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. कक्षा 10 की परीक्षा दो-बोर्ड प्रणाली में होगी और विंटर बाउंड स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं 6 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेंगी. गौरतलब है कि 10वीं की मुख्य परीक्षाएं 17 फरवरी से 7 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल तक होंगी. इसी बीच, CBSE ने स्कूल प्राचार्यों को एलओसी डेटा करेक्शन विंडो के माध्यम से छात्रों के व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण, जैसे नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि और विषय आदि, में संशोधन करने का अंतिम अवसर प्रदान किया है.

दिल्ली की दो नई फ्लाइट ट्रेक पर

दिल्ली-रायपुर-दिल्ली -रायपुर-दिल्ली के बीच एयर इंडिया और इंडिगो की दो नई फ्लाइट रविवार से ट्रेक पर आ गई हैं. पहली उड़ान के दौरान एयर इंडिया के विमान में 65 यात्री आए और 82 रवाना हुए. इंडिगो की फ्लाइट में 67 यात्री यहां पहुंचे और 72 ने वापसी के लिए उड़ान भरी. इन दोनों फ्लाइट के बाद दोनों शहरों के बीच

नियमित रूप से आठ फ्लाइट का संचालन किया जाएगा. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अभी दर्जनभर शहरों के लिए विमान का संचालन किया जाता है. इसमें दिल्ली एकमात्र ऐसा शहर है, जहां के लिए नियमित रूप से आठ फ्लाइट आवाजाही करती हैं. इसमें घरेलू उड़ान में नंबर-1 रहने वाली इंडिगो की 5 और एयर इंडिया की 3 फ्लाइट हैं.

रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण, आज आवेदन का अंतिम दिन

राजनांदगांव. जिले के शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विद्यार्थियों को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण से संबंधित इच्छुक एवं योग्यताधारी आवेदकों से 27 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित की गई है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं निर्धारित प्रारूप में आवेदन कलेक्टोरेट राजनांदगांव के जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा राजनांदगांव के कक्ष क्रमांक 112 से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है. 

छत्तीसगढ़ का वेडर अपडेट

छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी में अवदाब का चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने के कारण मौसम का मिजाज बदलने वाला है. अगले 2 दिनों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, कल यानी 28 अक्टूबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक की तेज हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 29 अक्टूबर को भी तेज हवाएं और भारी बारिश हो सकती है.

रायपुर में आज के कार्यक्रम

संत जलाराम जयंती

सदाचरण कथा सहित विविध अनुष्ठान

संस्था- श्रीजलाराम सेवा समिति

स्थान- श्रीगंगाराम शर्मा सामुदायिक भवन इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा

समय- अपरान्ह 3 से शाम 7 बजे तक.

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

दुर्ग जिले के CSEB सब स्टेशन में लगी भीषण आग
दुर्ग-भिलाई

दुर्ग जिले के CSEB सब स्टेशन में लगी भीषण आग

29 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (CSEB) के दुर्ग जिले स्थित सब स्टेशन में एक भयंकर आग लग
छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपनी आर्थिक क्षमता का लोहा मनवाया है। प्रोजेक्ट टुडे सर्वे 2025 की रिपोर्ट के