Durg-Bhilai-Rajnandgaon-Khairagarh News Update: 6 मकान का ताला तोड़ा … मंदिर ट्रस्ट चुनाव में 93.78 फीसदी वोटिंग, आज मतगणना… राष्ट्रपति अवार्ड के लिए कुसुम सिन्हा का चयन… भिलाई में बनेगा नया कैनाल रोड

Durg-Bhilai-Rajnandgaon-Khairagarh News Update: राजनांदगांव. नेशनल हाइवे पर पेंड्री स्थित 8 वीं बटालियन परिसर में बीती रात को अज्ञात चोरों ने सुरक्षा बल के जवानों के आधा दर्जन मकानों का ताला तोड़ा. दो घरों से जेवरात व नकदी रकम चोरी कर ली. बटालियन में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो आरोपियों के परिसर में घुसने का फुटेज सामने आया है.

इस आधार पर लालबाग पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है. पेंड्री स्थित 8 वीं बटालियन में केन्द्रीय सुरक्षा बल व जिला पुलिस के जवान निवास करते हैं. शनिवार रात को अज्ञात चोर बटालियन में घुस कर आधा दर्जन घरों के ताले तोड़े हैं और दो घरों से सोने-चांदी के जेवरात व 12 हजार रुपए नकदी कुल जुमला लगभग 40 हजार रुपए की चोरी कर फरार हो गए हैं. ताला टूटे 4 अन्य घरों में सामान नहीं होने से चोरी की घटना नहीं हुई है.
सबसे सुरक्षित जगह पर चोरी की दूसरी घटना
8वीं बटालियन में सुरक्षा बल के जवान निवास करते हैं. बटालियन एक संवेदनशील जगह है. यहां पर बिना परमिशन चिड़िया भी पर नहीं मार सकती. बटालियन में हर समय जवानों का पहरा रहता है. बावजूद इसके सबसे सुरक्षित जगह पर चोरी की घटना बटालियन के सुरक्षा व पुलिस गश्त पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. दो साल पहले भी इस बटालियन में 8 से 10 घरों का ताला तोड़ कर लाखों के जेवरात व नकदी रकम चोरी करने का मामला सामने आया था. इस घटना का आज तक कोई सुराग नहीं मिला है. फिर से इस 8 वीं बटालियन में चोरी की घटना से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल लालबाग पुलिस फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है.
आईआईटी, जेईई, एनईईटी की तैयारी के लिए नि:शुल्क कक्षाएं
राजनांदगांव. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, जिला पंचायत सीईओ सुरुचि सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं के लिए एक सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है. आईआईटी, जेईई, एनईईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 12वीं के विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं और मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है.
इन कक्षाओं का संचालन हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग किया जा रहा है. अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं बक्शी स्कूल और हिंदी माध्यम की कक्षाएं ठाकुर प्यारे लाल स्कूल में आयोजित हो रही हैं. ये कक्षाएं हर सप्ताह शनिवार और रविवार को संचालित की जा रही हैं, जिससे विद्यार्थियों की नियमित पढ़ाई प्रभावित न हो.
यह पहल फिलहाल शहर में शुरू की गई है, लेकिन इसे और व्यापक बनाते हुए 15 अगस्त से जिले के सभी ब्लॉकों में भी नि:शुल्क कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी. इस पहल को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखा जा रहा है. सर्वेश्वर दस स्कूल, बक्शी स्कूल, भर्रेगांव और सुकुलदैहान जैसे स्कूलों से छात्र बड़ी संख्या में इन कक्षाओं में भाग ले रहे हैं. इसका उद्देश्य जिले के मेधावी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराना है.
प्रियंका पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास की अध्यक्ष
राजनांदगांव. पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास एवं शासकीय पोस्ट मैट्रिक परियोजना कर्मचारी पुत्री कन्या छात्रावास बल्देव बाग के निगरानी समिति के अध्यक्ष के लिए नगरनिगम की पार्षद प्रियंका कुरंजेकर को महापौर की अनुशंसा पर निगम अध्यक्ष पारस वर्मा ने नामांकित किया.
ज्ञात हो कि छात्रावास में रहने वाले बालिकाओं के हितों के संरक्षण व संवर्धन के लिए समस्त छात्रावास में निगरानी समिति का गठन किया जाता है. इसी कड़ी में यह नियुक्ति की गई है. अध्यक्ष ने कहा कि मैं अपनी इस नवीन दायित्व का पूर्ण रूपेण पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगी. बच्चों की पढ़ाई, आवासीय परिसर की सफाई एवं बच्चों को मिलने वाली सुविधा व सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होगी. एसटी, एससी बच्चे अपने घरों से निकलकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने यहां रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. इसलिए बच्चों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा. बच्चों को यहां पर किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा.
मंदिर ट्रस्ट चुनाव में 93.78 फीसदी वोटिंग, आज मतगणना
डोंगरगढ़. मंदिर ट्रस्ट चुनाव रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक हुए मतदान में कुल तीनों श्रेणियों के 2760 मतदाता ने अपना मत का उपयोग किया.
पुरुष वर्ग के 2060 मतदाताओं में से 1931 मतदाताओं ने इस चुनाव में हिस्सा लिया तो वहीं 883 महिला मतदाता में से 829 महिला मतदाताओं ने अपना मत का उपयोग किया. सुबह 7 से शुरू हुए मतदान में तीनों वर्गों के लिए अलग-अलग वोट डालने की व्यवस्था ट्रस्ट के द्वारा की गई थी. आजीवन व साधारण श्रेणी के मतदाता के लिए नीचे मंदिर परिसर के पास ही वोटिंग की व्यवस्था कि गई थी. वहीं संरक्षक श्रेणी के मतदाताओं को वोट डालने के लिए मंदिर ट्रस्ट के अस्पताल में व्यवस्था की गई. देर शाम खत्म हुए मतदान के बाद सभी वर्ग के मत पेटियों को स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया.
सोमवार को सुबह 7 के बाद से मतगणना शुरू होगी. दोपहर आते-आते संरक्षक व आजीवन श्रेणी के परिणामों की घोषणा हो सकती है. वहीं साधारण श्रेणी के परिणाम के लिए कुछ समय और लगने की संभावना है.
रविवार को संपन्न हुए इस चुनाव में पुलिस ने सुबह से ही सर्व आदिवासी समाज के द्वारा चुनाव के बहिष्कार व विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शहर के सभी मुय मार्ग में बड़ी तादाद पर पुलिस बल तैनात कर दिए थे. हर आने जाने वाले पर पुलिस की पैनी नजर थी. एसपी मोहित गर्ग खुद सर्व आदिवासी समाज के आंदोलन स्थल पर पैनी नजर बनाए हुए थे.
संरक्षक श्रेणी में 491 सदस्यों ने किया वोट
501 वर्ग वाले इस श्रेणी में मतदाताओं के लिए बमलेश्वरी अस्पताल में वोटिंग व्यवस्था की गई थी. इस वर्ग में कुल 522 मतदाताओं में से 491 मतदाताओं ने हिस्सा लिया. पुरुष वर्ग के 335 मतदाताओं में से 318 लोगों ने वोट डाले. वहीं इस वर्ग के कुल 173 महिला मतदात ने अपने मत का उपयोग किया. इस वर्ग में कुल महिला मतदाता 187 थे.
आजीवन श्रेणी में 804 मतदाताओं की हिस्सेदारी
101 वर्ग वाले इस श्रेणी में कुल 884 मतदाताओं में से 804 लोगों ने अपना मत का उपयोग किया. पुरुष वर्ग ने सबसे अधिक अपनी भागीदारी दिखाई. इस वर्ग में कुल 711 पुरुषों में से 649 नें वोट डाले. वहीं कुल 173 महिला मतदाताओं में से 155 ने अपनी भागीदारी दिखाई.
साधारण श्रेणी में सबसे अधिक मतदान
51 वर्ग वाले इस श्रेणी में सबसे अधिक 95.31 प्रतिशत मतदान डाले गए. पुरुष वर्ग के 1014 मतदाताओं में से 964 लोगों ने अपना मत का उपयोग किया. 523 महिलाओं में से 501 मतदाताओं ने अपने श्रेणी के 9 प्रत्याशियों में से किन्हीं तीन प्रत्याशी को अपना बहुमूल्य मत दिया.
बाबाधाम की यात्रा पर निकले युवक से की थी लूट, तीन आरोपी गिरतार
राजनांदगांव. देवधर स्थित बाबा धाम की यात्रा पर जाने के लिए शनिवार को रेलवे स्टेशन जा रहे एक युवक से नंदई चौक के पास चाकू की नोक पर लूट हुई. प्रार्थी की शिकायत पर बसंतपुर पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी. पुलिस ने एक अपचारी सहित दो आरोपियों को गिरतार कर जेल भेज दिया है. बसंतपुर पुलिस के अनुसार बालोद जिला के अर्जुन्दा निवासी लोकेश सिन्हा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शनिवार को वह देवधर बाबाधाम जाने राजनांदगांव रेलवे स्टेशन जा रहा था. इस दौरान नंदई चौक के पास वह अपने दोस्त का इंतजार करते खड़ा था. इस बीच तीन अज्ञात आरोपी मौके पर पहुंचे और प्रार्थी लोकेश को चाकू दिखाते रुपए की मांग करने लगे. प्रार्थी ने 100 रुपए दे दिया. तीनों आरोपी अधिक रुपए की मांग करने लगे. इस बीच एक आरोपियों ने प्रार्थी लोकेश के जांघ में चाकू से हमला कर दिया. प्रार्थी ने डर की वजह से 500 रुपए और दे दिए. तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते आरोपियों की तलाश की और मामले में शामिल आदतन अपराधी प्रदीप पटेल पिता जोहन लाल निवासी सागरपारा, घनश्याम जोशी पिता चुरामन निवासी गोलबाजार व विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक को गिरतार कर जेल भेज दिया.
विचाराधीन बंदी किशुन साहू ने दुर्ग जेल में लगाई फांसी
भिलाई. दुर्ग केंद्रिय जेल में पत्नी की हत्या के मामले में विचाराधीन बंदी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक बाथरुम के पिल्लर से बेडशीट फंसाया और उसे गले में बांधकर झूल गया. जिससे उसकी मौत हो गई. मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है.
पद्मनाभपुर थाना टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि घटना सुबह 6.30 बजे बैरक-20 के बाथरुम की है. जेल के कर्मचारियों ने पहले देखा. सूचना पर मौके पर पहुंचे. देखा तो वह बाथरुम के पिल्लर में बेडशीट के फंदे से लटका हुआ था. मर्ग कायम कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पूछताछ में पता चला कि ग्राम देवरी निवासी किशुन साहू (35 वर्ष) को दिमागी बीमार थी. जेल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. वह अपनी पत्नी से अक्सर विवाद करता था. 19 अप्रैल 2024 को उसने अपनी पत्नी कविता साहू की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी थी. उसे यार में लटका दिया और खुद धमधा थाना पहुंचकर समर्पण कर दिया था. पुलिस ने केस रजिस्टर्ड कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था.
राष्ट्रपति अवार्ड के लिए कुसुम सिन्हा का चयन
दुर्ग. राष्ट्रपति अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ से 3 गाइड, रोवर, रेंजर का चयन हुआ है, जिसमें दुर्ग जिले गाइड़ विभाग से कुसुम सिंन्हा पिता रामखिलावन सिंन्हा, माता देवकी सिंन्हा शामिल हैं. राष्ट्रपति अवार्ड के लिए शासकीय आदर्श कन्या उ. मा. वि .दुर्ग प्राचार्य डॉ. कृष्णा अग्रवाल एवं यूनिट लीडर देवीका रानी वर्मा वर्तमान में सेवानिवृत शिक्षिका के अथक प्रयासों से कुसुम सिंन्हा की लगन से सफलता मिली है. वह हमसफर एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन नई ल्लिी के लिए रवानगी हुई. 22 जुलाई को सुबह 11-00 बजे राष्ट्रपति से स्थान गोदावरी हाल राष्ट्रपति भवन में सहसम्मान प्राप्त करेंगी. बृजमोहन अग्रवाल राज्य अध्यक्ष एवं डॉ. सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त और सुनीता संजय बोहरा, राज्य उपाध्याक्ष के दिशा निर्देश में दुर्ग जिले से कुसुम सिन्हा के चयन पर खुशी जाहिर की गई है. जिसमें जिला संघ के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष अशोक देशमुख, जिला मुख्य आयुक्त जीत हेमचंद यादव, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, जिला आयुक्त गाइड, वर्षा ठाकुर, जिला सचिव आनंद राम बघेल, जिला सह सचिव हेमा चंद्रवंशी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड़ सरस्वती गिरिया आदि ने शुभकामनाएं दी है.
भिलाई-3 में 29.71 करोड़ की लागत से होगा कैनाल रोड का निर्माण
भिलाई. चरोदा, रेलवे कालोनी इंदिरा नगर से भिलाई-3 के मध्य कैनाल रोड बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया. इस प्रस्ताव को नगरीय प्रशासन विभाग ने मंजूरी देते हुए 29.71 करोड़ रुपए प्रथम चरण के काम के लिए स्वीकृति भी दे दी है. चरोदा से भिलाई-3 तक आने के लिए लोग कैनाल रोड का इस्तेमाल करेंगे. कैनाल रोड के बन जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग में दबाव कम हो जाएगा. खासकर दोपहिया वाहन चालकों को इससे बड़ा लाभ मिलेगा.
यहां से किया जाएगा काम शुरू
स्वीकृति के बाद इसी राशि से पहले चरण में डबरा पारा भिलाई-3 की ओर सिरसा चौक होकर इंदिरा नगर तक कैनाल रोड का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इसके बाद अगले चरण में सिरसा चौक से चरोदा होते हुए उरला दुग्ध डेयरी वाली सड़क से कैनाल रोड को जोड़े जाने का प्रस्ताव है.
9 किलोमीटर तक बनाया जाना है कैनाल रोड
कैनाल रोड का निर्माण तांदुला शाखा नहर पर डबरा पारा से रेलवे कालोनी के मध्य किया जाएगा. इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने क्षेत्रीय विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा को पत्र के माध्यम से दी है. निगम भिलाई-चरोदा ने डबरा पारा, भिलाई 3 से उरला दुग्ध डेयरी तक कुल 9 किलोमीटर लंबी नहर पर सड़क बनाने का प्रस्ताव दिया है.
निगम के प्रस्ताव के मुताबिक इसमें करीब 48 करोड़ खर्च आने की उम्मीद है. शासन से राज्य बजट में 29 करोड़ 71 लाख 53 हजार रुपए का बजट प्रावधानित किया था. अब नगरीय प्रशासन विभाग विभाग ने अधोसंरचना मद व मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत राज्य बजट में हुई घोषणा के अनुरूप राशि स्वीकृत कर दिया है.