अंबिकापुर छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई रायपुर

Durg-Bhilai-Balod News: डौंडी आज बंद… कोर्ट में एडवोकेट से मारपीट… दो ज्वेलर्स को बेची नकली ज्वेलरी…

 व्यापारी संघ ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर 11 जुलाई को नगर में पूर्ण व्यापार बंद और चक्काजाम का ऐलान किया है. व्यापारी संघ ने सभी व्यापारियों और नगरवासियों से इस विरोध में सहभागिता कर बंद को सफल बनाने की अपील की है. संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि डौंडी नगर की वर्षों पुरानी समस्याओं को लेकर 20 जून को नगर पंचायत केजनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर छह सूत्रीय मांगें रखी गई थीं. उस समय प्रशासन से एक सप्ताह में समाधान की मांग की गई थी, लेकिन 18 दिन बीतने के बाद भी किसी भी मांग पर कोई ठोस पहल नहीं की गई.

व्यापारी संघ ने चेतावनी दी है कि समस्याओं के निराकरण की लगातार अनदेखी अब सहन नहीं की जाएगी. इसी के चलते 11 जुलाई को नगर पंचायत कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर विरोध दर्ज कराया जाएगा. व्यापारी संघ ने इस संबंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए समस्त प्रतिष्ठानों के पूर्ण बंद की सूचना दी है. संघ की प्रमुख मांगों में नगर पंचायत कॉम्पलेक्स की दुकानों की छत से हो रहे पानी टपकने की समस्या का समाधान, लावारिस मवेशियों के लिए निश्चित व्यवस्था, डौंडी ब्लॉक मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय की शीघ्र स्थापना, बाजार चौक में महिला प्रसाधन की सुविधा, नवजागरण चौक से सब्जी मार्केट तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, और नगर की नालियों व बाजार क्षेत्र की नियमित सफाई शामिल हैं. व्यापारी संघ का कहना है कि ये समस्याएं केवल व्यापारियों की नहीं बल्कि पूरे नगर के नागरिकों की हैं, और इनका समाधान जल्द नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

शास. पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश का अंतिम अवसर (Durg-Bhilai-Balod News)

बालोद . शासकीय पॉलिटेक्निक दुधली, बालोद में सत्र 2025-26 के लिए डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है. शासकीय पॉलिटेक्निक दुधली के प्राचार्य ने बताया कि संस्थान में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं माइनिंग एंड माइन सर्वेइंग तकनीकी डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित हैं. इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाईट पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अंतिम चरण अंतर्गत पंजीयन की अंतिम तिथि 13 जुलाई तथा प्रवेश प्रक्रिया 19 से 22 जुलाई तक संपन्न की जाएगी. उन्होंने बताया कि शासकीय पॉलिटेक्निक बालोद में बालक छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है. उक्त संबंध में अधिक जानकारी फोन नंबर 07749-299565 एवं मोवाइल नंबर 9425201021 के माध्यम से संपर्क कर प्राप्त सकते हैं.

न्यायालय में ही अधिवक्ता से गाली गलौज कर मारपीट (Durg-Bhilai-Balod News)

दुर्ग. अधिवक्ता के साथ न्यायालय परिसर में ही गाली गलौज कर मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115 (2), 296 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है. पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ललित अडिल पेशे से अधिवक्ता है और वह वार्ड 40 केलाबाड़ी निवासी है. वह 1985 से लगातार वकालत कर रहे हैं. 17 जून को मैडम रंजू रावत की कोर्ट में उसके पक्षकार श्रीमती विनीता साहू उसके पति के साथ काउंटर तलाक प्रकरण में काउंसिलिंग एवं राजीनामा की पेशी की तिथि थी. जिसकी पेशी में विनीता साहू 11 बजे न्यायालय में उपस्थित हुई थी और कमलेश साहू 3.30 बजे उपस्थित हुआ. विनीता साहू की ओर से राजीनामा की चर्चा कमलेश से करने पर वह उत्तेजित होकर प्रार्थी के साथ गाली गलौज करते हुए आपराधिक बल का प्रयोग किया, इससे प्रार्थी का चश्मा भी टूट गया था.

दो ज्वेलर्स को बेची नकली ज्वेलरी, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई. पावर हाउस सर्कुलर मार्केट और भिलाई सर्कुलर मार्केट न्यू अभिषेक ज्वेलर्स को नकली जेवर देकर असली ज्वेलरी बदलकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी नरेन्द्र नंदलाल महेश्वरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम और 5 ग्राम का दो चांदी का सिक्का जब्त किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318 (4) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.

छावनी थाना प्रभारी के मुताबिक पावर हाउस सर्कुलर मार्केट स्थित सहेली अलंकरण के संचालक मनोज जैन पिता राजेन्द्र जैन (40 वर्ष) और भिलाई सकुर्लर मार्केट स्थित न्यू अभिषेक ज्वेलर्स के पवन कुमार सोनी पिता ओम प्रकाश सोनी (42 वर्ष) ने शिकायत की थी. उनकी दुकान में राजेश पाठक (65 वर्ष) अलग-अलग समय में पहुंचा. एक सोने की अंगूठी और चांदी का सिक्का 10 ग्राम और न्यू अभिषेक ज्वेलर्स सरकुलर मार्केट भिलाई में एक सोने की अंगूठी 5-5 ग्राम का दो चांदी के सिक्के के बदले में अपने पास रखे नकली सोने का टाप्स बदल दिया. दोनों संचालकों ने उसकी नकली ज्वेलरी के बदले असली ज्वेलरी दे दी.

जब जांच की तो वह नकली निकाला. मामले में जांच शुरू की. सीसीटीवी कैमरे से संदिग्ध मिला. उसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने धोखाधड़ी करना स्वीकार किया. वह यह भी बताया कि जब दुकान में नकली ज्वेलरी बदलने गया था तो अपना नाम नरेन्द्र नंदलाल महेश्वरी को छिपाकर राजेश पाठक बताया था. दोनों दुकान में एक सोने का अंगूठी और 5-5 ग्राम का दो चांदी का सिक्का बदल दिया.

10 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायकों को सौंपा ज्ञापन

जामगांव. अंचल के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े संविदा कर्मी गुरूवार को राजधानी रायपुर पहुंचें, जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश के सभी विधायकों को 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित मिरी ने ज्ञापन में कहा कि अब इंतजार की सीमा समाप्त हो चुकी है. एनएचएम कर्मियों ने कोरोना जैसे संकट में भी जान की बाजी लगाकर सेवा दी, अब सरकार की जिमेदारी है कि वह स्थायी समाधान करे. प्रदेश प्रवक्ता पूरन दास ने शासन-प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई चरणबद्ध उग्र आंदोलन करने मजबूर होंगे, जिसकी जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी.

आंगनबाड़ी में पोषण आहार का वितरण

भिलाई. रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था भिलाई एवं स्वसाहयत समूह बीएमवाय उरला गांव के सौजनय से ग्राम उरला के आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी साहिकाओं एवं कार्यकर्ताओं का तिलक लगाकर समान किया गया. साथ ही बच्चों को पोषक अंकुरीत अनाज में चावल, दाल, पालक सांग, अंकुरित अनाज, चना मूंग, मोठ,मसुर, फल्लीदाना, गेहुं, सोयाबीन, आम, केला, पपीता, मुली, खीरा, चुकंदर, गाजर का आहार ग्रहण कराया गया. इस अवसर पर लक्ष्मी उमरे, सरिता पाल, अध्यक्ष नंदनी साहू, कोषाध्यक्ष शारदा शर्मा, उमेश साहू शान्ता शर्मा उपस्थित रहे.

प्रदेश साहू समाज की नियमावली में संशोधन के लिए मांगे सुझाव

भिलाई.छत्तीसगढ़ प्रदंश साहू संघ की आमसभा 11 जुलाई को दोपहर 12 बजे भामाशाह छात्रावास टिकरापारा में आयोजित की गई है, जिसमें साहू समाज की एकीकृत नियमावली में संशोधन किया जाएगा. साहू मित्र सभा भिलाई नगर के अध्यक्ष हरिद्वारिका साहू ने समाज के लोगों को उपस्थित होकर नियमावली संशोधन में सुझाव देने की अपील की है

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

दुर्ग जिले के CSEB सब स्टेशन में लगी भीषण आग
दुर्ग-भिलाई

दुर्ग जिले के CSEB सब स्टेशन में लगी भीषण आग

29 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (CSEB) के दुर्ग जिले स्थित सब स्टेशन में एक भयंकर आग लग
छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपनी आर्थिक क्षमता का लोहा मनवाया है। प्रोजेक्ट टुडे सर्वे 2025 की रिपोर्ट के