छत्तीसगढ़ के VVIP, पीएम मोदी से ले लेते सीख… तो ट्रैफिक में नहीं फंसती एंबुलेंस

रायपुर. अक्सर हमने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के काफिले के दौरान एंबुलेंस को जगह दिए जाने का वीडियो देखा होगा. पिछले दिनों ओडिशा के पुरी में भी रथयात्रा के दौरान 1500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने लाखों की भीड़ में भी एंबुलेंस को रास्ता बनाकर जगह दी थी. लेकिन इन सब के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की एक तस्वीर सामने आई हैं, जहां वीवीआईपी काफिले में एंबुलेंस फंसी हुई नजर आ रही है.

शहर के सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले इलाके भाठागांव चौक पर राज्यपाल के काफिले के कारण गुरुवार शाम लगभग 20 मिनट के लिए ट्रैफिक रोक दिया गया. इसके कारण भाठागांव ओवरब्रिज और सर्विस रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसी जाम में एक एम्बुलेंस भी फंस गई. भीड़ के बीच एम्बुलेंस का सायरन लगातार बजता रहा, लेकिन भारी ट्रैफिक की वजह से लोग चाहकर भी उसे रास्ता नहीं दे पाए. राज्यपाल का काफिला वहां से गुजरने के लगभग 15 मिनट के बाद एम्बुलेंस को रास्ता मिल सका.
जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल रमेन डेका (Governor Ramen Deka) ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय (KTU University) में अचानक निरीक्षण किया. इसी रास्ते से उन्हें होकर गुजरना था, यही कारण है कि पुलिस ने उनके लिए ट्रैफिक को रोका, जिससे लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ीं. लल्लूराम डॉट कॉम ने वहां ट्रैफिक में फंसे कुछ लोगों से बातचीत की, तो उनका कहना था कि छत्तीसगढ़ के वीवीआईपी को पीएम मोदी से सिख लेनी चाहिए और जब भी उनका काफिला किसी ट्रैफिक से होकर गुजरे तो इस बात को सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वहां कोई एंबुलेंस न फंसे.
कुशालपुर चौक पर भी जाम की स्थिति
भांटागांव के अलावा कुशालपुर चौक पर ही दिन के समय जाम की स्थिति बनी रहती है. सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच कुशालपुर चौक पर ट्रैफिक जाम सामान्य बात हो गई है. इसे संभालने के लिए दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं.