छत्तीसगढ़ रायपुर

ऑन्कोस्फेयर : रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल करेगा राष्ट्रीय कैंसर कॉन्क्लेव का आयोजन, देश के प्रमुख ऑन्कोलॉजी अस्पतालों के विशेषज्ञ होंगे शामिल

रायपुर. कैंसर केयर में नई तकनीक से लोगों को रूबरू कराने के लिए रायपुर में 28 और 29 जून को ऑन्कोस्फेयर का आयोजन किया जा रहा है. यह दो दिवसीय राष्ट्रीय कैंसर कॉन्क्लेव, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल और सीजी ऑन्कोलॉजी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जहां देशभर से ऑन्कोलॉजी के बेहतरीन विशेषज्ञ मंच साझा करेंगे.

इस आयोजन में एम.एन.जे. इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी, हैदराबाद, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई, बसवतारकम इंडोअमेरिकन कैंसर हॉस्पिटल, हैदराबाद, एस्टर हॉस्पिटल, बेंगलुरु, जसलोक हॉस्पिटल, मुंबई, पी.डी. हिंदुजा हॉस्पिटल, मुंबई जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के डॉक्टर और विशेषज्ञ भाग लेंगे. यह सम्मेलन कैंसर विशेषज्ञों, सर्जनों, शोधकर्ताओं और हैल्थकेयर से जुड़े विभिन्न प्रोफेशनल्स को साथ ला रहा है. इस आयोजन के दौरान कैंसर के इलाज से जुड़ी नई जानकारियों और इस बीमारी की जटिलताओं व उनके समाधान के साथ ही भारत में कैंसर केयर को बेहतर बनाने के संबंध में विचार-विमर्श किया जाएगा.

इस कार्यक्रम में कैंसर से जुड़े कई अहम पहलुओं पर बातचीत होगी. इसमें बच्चेदानी के मुँह के कैंसर (Cervical Cancer), अंडाशय के कैंसर (Ovarian Cancer), महिलाओं के कैंसर (Gynecologic Oncology), और स्तन को बचाकर की जाने वाली सर्जरी व ऑन्कोप्लास्टी (Breast Conserving Surgery & Oncoplasty) पर खास चर्चा की जाएगी. वर्तमान में एंडोमेट्रियल कैंसर इलाज के तरीकों (Endometrial Cancer treatment strategies in 2025), ए.एस.सी.ओ. 2025 में स्तन कैंसर की खास बातों (ASCO 2025 highlights in Breast Cancer), और फेफड़ों के कैंसर की नई उपचार पद्धतियों (changing paradigm for Lung Cancer) पर विशेषज्ञ अपने विचार व्यक्त करेंगे. कैंसर मरीज़ों के इलाज को आसान बनाने के उद्देश्य से डॉक्टर्स के लिए डे केयर कीमोथेरेपी सेंटर (Day Care Chemotherapy Centers) शुरु करने के लिए ज़रूरी बातों पर भी एक खास सत्र होगा.

29 जून को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर (Gastrointestinal cancer), रोबोटिक सर्जरी (Robotic surgery), और जेनिटोयूरिनरी कैंसर (Genitourinary cancer) जैसे विषयों पर चर्चा होगी. विशेषज्ञ हेमेटो-ऑन्कोलॉजी (Hemato-oncology) में अत्याधुनिक उपचारों पर प्रकाश डालेंगे, खासकर ल्यूकेमिया (Leukemia), लिंफोमा (lymphoma) और मल्टीपल मायलोमा (multiple Myeloma) पर बात की जाएगी. इसमें सी.ए.आर.-टी सेल थेरेपी (CAR-T cell therapy) और टियर 2 शहरों में इसे कैसे शुरू किया जाए, इस पर खास जोर दिया जाएगा.

चूंकि छत्तीसगढ़ में मुँह और गले का कैंसर (head and neck cancer) बहुत आम है, इस कारण विशेषज्ञ ओरल कैंसर (oral cancer) के बढ़ते मामलों और कैंसर के इलाज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence in cancer care) के प्रयोग पर भी चर्चा करेंगे. कैंसर दुनिया भर में एक बड़ी चुनौती बना हुआ है, इसलिए मरीजों को नवीनतम उपचारों का लाभमिल सके, यह सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत कैंसर देखभाल (Personalised Cancer Care), जीनोमिक्स (Genomics), इम्यूनोथेरेपी (Immunotherapy) और सटीक चिकित्सा (Precision Medicine) जैसे विषयों पर भी विस्तार से बात होगी.

आयोजन समिति :

डॉ. संदीप दवे मेडिकल और मैनेजिंग डायरेक्टर, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल

आयोजन अध्यक्षः डॉ. विवेक चौधरी (डीन, जे.वी.एम.सी. मेडिकल कॉलेज)

आयोजन सचिवः डॉ. रवि जायसवाल (कंसल्टेंट ऑन्कोलॉजी, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल)

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के बारे में

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर, छत्तीसगढ़ के बीच में स्थित है और इसे मध्य भारत के सबसे भरोसेमंद अस्पतालों में से एक माना जाता है. यह अस्पताल अच्छी सेवा देने के लिए जाना जाता है. यहाँ 400 से ज़्यादा बिस्तर हैं, जिनमें 125 से ज़्यादा आई.सी.यू. बिस्तर शामिल हैं. अस्पताल में इलाज और जान बचाने के लिए सबसे नई मशीनें हैं. यहाँ एक खास इमरजेंसी विभाग है, बहुत अच्छी मेडिकल टीम है, और मरीजों की देखभाल पर खास ध्यान दिया जाता है. इसी वजह से अस्पताल ने छत्तीसगढ़ और आस-पास के राज्यों के मरीजों को अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं देने में अपनी पहचान बनाई है. हमें यह बताते हुए खुशी है कि एक नई और आधुनिक कैंसर यूनिट का निर्माण शुरू हो गया है, जिससे रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल आने वाले समय में कैंसर का और भी बेहतर व जल्द इलाज करने में सक्षम होगा ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को इसका लाभ मिल स

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपनी आर्थिक क्षमता का लोहा मनवाया है। प्रोजेक्ट टुडे सर्वे 2025 की रिपोर्ट के
Weather changes again in Chhattisgarh, possibility of light rain with thunder and lightning in many districts
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया