स्पा सेंटर में देर रात पुलिस की दबिश, 10 महिला और 3 पुरुषों को लिया हिरासत में…

दुर्ग। भिलाई के सूर्या मॉल में पुलिस ने देर रात एक स्पा सेंटर में दबिश दी. पुलिस ने मौके से एक दर्जन संदिग्ध युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा पुलिस ने स्पा सेंटर से कई संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद की हैं.

सूर्या मॉल स्थित स्पा सेंटर में भी लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं. लेकिन अब जाकर पुलिस ने यह कार्रवाई की, जिसमें पुलिस ने 10 महिला और तीन पुरुषों को हिरासत में लिया है. पुलिस इन युवक-युवतियों से पूछताछ कर उनके दस्तावेजों की जांच कर रही है.