छत्तीसगढ़ रायपुर

Chhattisgarh Morning News : सीएम साय मंत्रालय में लेंगे बड़ी बैठक, बिलासपुर दौरे पर रहेंगे भूपेश बघेल, हड़ताल पर जाएंगे सफाई कर्मचारी…समेत पढ़ें अन्य खबरें

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय में बड़ी बैठक लेंगे, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे. यह बैठक दोपहर 2:30 बजे मंत्रालय महानदी भवन में होगी. सीएम साय कई विषयों पर चर्चा कर अफसरों को सख्त निर्देश देंगे

बिलासपुर दौरे पर रहेंगे पूर्व सीएम भूपेश बघेल

रायपुर. पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगे. वे यहां पार्टी नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्र की जानकारी लेंगे. वहीं आगामी रणनीति को लेकर भी चर्चा करेंगे. बघेल स्थानीय कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

15 से हड़ताल पर जाएंगे सफाई कर्मचारी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में प्रदेशभर के स्कूल सफ़ाई कर्मचारियों ने हड़ताल की चेतावनी दी है. वेतन बढ़ाने की मांग पूरी नहीं होने पर 15 जून से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. बता दें कि प्रदेशभर में 43,301 सफ़ाई कर्मचारी हैं. इनके हड़ताल पर जाने से स्कूलों की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो जाएगी.

लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में प्लेसमेंट कैंप 16 को

रायपुर. जिला रोजगार कार्यालय एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर ने लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में 16 जून को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन सुबह 10:30 बजे से दोपजर 3 बजे तक किया है। इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के 5 नियोजकों द्वारा लगभग 264 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के संस्थान रूद्रा इन्टरप्राईजेस, कंवर नर्सिंग होम, इनफिनिटी सर्विसेस, रिलांयस निप्पोन लाईफ इन्शयोरेन्स तथा याना एसोसियेट्स आदि शामिल होंगे. इन संस्थानों द्वारा स्मार्ट मीटर टेक्निशियन, स्मार्ट मीटर ऑपरेटर, एल्युमिनियम विन्डो इन्सटॉलर, डॉलर, एल्युमिनियम विन्डो एसेम्बलर, हाऊसकिपिंग, सुपरवाईजर, स्वीपर, ओ.टी. नर्स रिसेप्शनिस्ट, पर्सनल असिस्टेंट, ड्राईवर, कुक, योगा एंड मेडिटेशन, डरम डरमाटोलोजिस्ट, फील्ड एसोसियेट, टेली कॉलर, अप्रेन्टिस, एल.पी.ओ. फीटर, वेल्डर, ऑपरेट / ड्राईवर (जे.सी.बी. हायड्रा पोकलेन) ट्रेक्टर ड्राईवर आदि प्रकार के पदों पर भर्ती किया जाएगा.

दो दिवसीय कला प्रदर्शनी आज से

रायपुर. महाकोशल कला परिषद ने प्रोफेसर कल्याण प्रसाद शर्मा की 38वीं पुण्यतिथि पर महाकोशल कला वीथिका में आज से दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया है. प्रदर्शनी का उद्घाटन जयश्री भगवनानी करेंगी. इस प्रदर्शनी में प्रेम पाती दिखती नायिका, श्रीकृष्ण का कालिया मर्दन पर नृत्य, मेरे गांव का पनघट, गेड़ी नृत्य, सुआ नृत्य, मछुआरे जैसी रचनाएं प्रदर्शित की जाएगी.

छत्तीसगढ़ की 16 खिलाड़ियों की योगा टीम कन्याकुमारी रवाना

रायपुर. राष्ट्रीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की 16 बालक-बालिका खिलाड़ियों की टीम कन्याकुमारी रवाना हुई है, जहां 15 से 18 जून तक आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. इस टीम का चयन रायपुर में गत दिनों आयोजित की गई राज्यस्तरीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्राप्त अंकों के आधार पर किया गया है. प्रदेश की टीम में अधिकतर रायपुर संभाग के खिलाड़ियों ने जगह बनाई है.

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपनी आर्थिक क्षमता का लोहा मनवाया है। प्रोजेक्ट टुडे सर्वे 2025 की रिपोर्ट के
Weather changes again in Chhattisgarh, possibility of light rain with thunder and lightning in many districts
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया