राष्ट्रीय

एयर इंडिया विमान हादसा उपडेट: TATA समूह-एयर इंडिया ने बयान जारी करते हुए संवेदना व्यक्त की, पीएम मोदी ने नागरिक उड्यन मंत्री से की बात

AIR INDIA FLIGHT CRASH: गुजरात की राजधानी में एयर इंडिया विमान का पैसेंजर विमान बोइंग 737 क्रैश हो गया है। इस हादसे में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। हादसा अहमदाबाद में टेकऑफ के समय हुआ। माना जा रहा है कि विमान का पिछला हिस्सा एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकरा गया था जिससे यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। बताया जा रहा है कि विमान 242 यात्री सवार थे। सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसा मेघानीनगर के पास हुआ है। एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी 15 किलोमीटर के करीब है। इस हादसे को लेकर एयर इंडिया और टाटा समूह ने बयां जारी करते हुए संवेदना व्यक्त की है।

वहीं टाटा ग्रुप के चेयरमेन एन.चंद्रसेकण ने X पर बयान जारी करते हुए लिखा कि, मैं अत्यंत दुःख के साथ पुष्टि करता हूँ कि अहमदाबाद लंदन गैटविक से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 171 आज एक दुखद दुर्घटना में शामिल थी। हमारी संवेदनाएँ और गहरी संवेदनाएँ इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं। इस समय, हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों का समर्थन करने पर है। हम साइट पर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ कर रहे हैं। जैसे ही हमें और अधिक सत्यापित जानकारी प्राप्त होगी, आगे के अपडेट साझा किए जाएँगे। एक आपातकालीन केंद्र सक्रिय कर दिया गया है और जानकारी चाहने वाले परिवारों के लिए सहायता टीम स्थापित की गई है।

पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी थे सवार

खबर है कि इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे। विजय रुपाणी लंदन जा रहे थे। विजय रुपाणी के करीबी नितिन भारद्वाज का कहना है कि विजय रूपाणी की पत्नी ब्रिटेन में थीं। उनकी पत्नी 6 महीने से वहीं थी। उन्हीं को लाने के लिए विजय रूपाणी लंदन जा रहे थे। तभी अहमदाबाद में टेक ऑफ के दौरान विमान हादसे का शिकार हो गया। यात्रियों की लिस्ट में विजय रुपाणी का नाम 12वें नंबर पर अंकित है और उनका सीट नंबर 2D दर्ज है। हादसे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की है। राहत और बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की सात से आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच चुककी हैं। नेशनल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (एनडीआरएफ) की टीमें भी मौके के लिए रवाना कर दी गई हैं।

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

राष्ट्रीय

Delhi on High Alert: पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में हाईअलर्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, राजधानी दिल्ली में मंगलवार रात को सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया