Creative FANTASY Fashion Food Gaming HEROES News Sports Trending खेल

IPL 2025 Final: रजत-अय्यर के पास इतिहास रचने का मौका, बना सकते हैं ये खास रिकॉर्ड

IPL 2025: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. आज फाइनल होना है. इस खिताबी मुकाबले में रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर दोनों के पास इतिहास रचने का मौका है. आइए जानते हैं डिटेल में.

IPL 2025: जिस पल का सभी को बेसब्री से इंतजार था वो घड़ी आ चुकी है. आज यानी 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल होना है. यह खिताबी जंग रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. यह भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जहां 18वें सीजन में ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए एक रोमांचक जंग होने की उम्मीद है. 22 मार्च से शुरू हुआ आईपीएल 2025 आज फाइनल के साथ खत्म हो जाएगा.

इस बार नया चैंपियन मिलेगा, क्योंकि आरसीबी और पंजाब ने पिछले 18 सालों में एक भी खिताब नहीं जीता है. फाइनल में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार और पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए इतिहास रचने का एक सुनहरा मौका होगा. ये दोनों ही खिलाड़ी रिकॉर्ड बुक में अपना नाम अमर कराने की दहलीज पर हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन खिताब जीतता है और किसे निराशा हाथ लगती है.

रजत पाटीदार के पास खास उपलब्धि हासिल करने का मौका

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार 31 साल के हैं. वो पहली बार कप्तानी कर रहे हैं. उनके पास फाइनल जीतकर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. अगर आरसीबी खिताब जीतने में सफल रहती है तो फिर पाटीदार आईपीएल इतिहास में सबसे तेजी से खिताब जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. उनसे पहले यह उपलब्धि हार्दिक पंड्या और शेन वॉर्न ही हासिल कर चुके हैं, जिन्होंने पहली बार कप्तानी संभालते ही ट्रॉफी जीती थी.

9 साल बाद फाइनल में RCB

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात ने 2022 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता, इससे पहले 2008 में शेन वॉर्न पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बनाया था. अब रजत पाटीदार आरसीबी को ट्रॉफी दिलाने के करीब हैं. रजत पाटीदार ने कमाल की कप्तानी की है. उन्होंने आरसीबी को पूरे 9 साल बाद फाइनल में पहुंचाया है.

अय्यर के पास महारिकॉर्ड बनाने का मौका

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के पास भी एक महारिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. अगर वो खिताब जीत गए तो आईपीएल में दो अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए खिताब जीतने वाले पहले कप्तान बनेंगे. पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में उन्होंने केकेआर के लिए खिताब दिलाया था. इस सीजन उन्हें पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा था.

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Fashion

Fasion Trends and Li Edelkoort the Culture Shock Special Report

Grursus mal suada faci lisis Lorem ipsum dolarorit ametion consectetur elit. a Vesti at bulum nec odio aea the dumm
Fashion

Trip Iqaluit Nunavut A Canadian Arctic City

Grursus mal suada faci lisis Lorem ipsum dolarorit ametion consectetur elit. a Vesti at bulum nec odio aea the dumm