राष्ट्रीय

जबलपुर में कांग्रेस की ‘जय हिंद सभा’ आज: दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा, छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल भी कार्यक्रम में होंगे शामिल 

जबलपुर। मध्य प्रदेश में आज दो बड़े राजनीतिक आयोजन होने जा रहे हैं,एक ओर राजधानी भोपाल में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारी शक्ति महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। तो वहीं दूसरी ओर जबलपुर में कांग्रेस की ओर से पहली ‘जय हिंद सभा’ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पार्टी केंद्र सरकार की सैन्य नीतियों और पाकिस्तान के मुद्दे को लेकर सवाल उठाएगी।

जुटेंगे कांग्रेस के दिग्गज नेता

गोल बाजार स्थित शहीद स्मारक परिसर में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में कांग्रेस के तीन पूर्व मुख्यमंत्री- दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और भूपेश बघेल शामिल होंगे। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी की भी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ छावनी स्थित शौर्य स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया जाएगा। इसके लिए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जबलपुर पहुंच चुके हैं। 

प्रियंका और राहुल गांधी का दौरा रद्द 

इससे पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे, लेकिन उनका दौरा अंतिम समय पर रद्द हो गया, जिससे कार्यकर्ताओं में निराशा देखी गई। शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह ने इसकी जानकारी दी। 

असफलताओं को उजागर करने की रणनीति

जय हिंद सभा में ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। कांग्रेस नेता इस मंच से केंद्र की रक्षा नीतियों, विदेश नीति और पाकिस्तान को लेकर कथित असफलताओं को उजागर करने की रणनीति अपनाएंगे। सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि यह सभा जन-जागरण और देशभक्ति के संदेश को लेकर आयोजित की जा रही है। सभा के दौरान कांग्रेस नेता प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह के हालिया बयानों को सेना के प्रति असंवेदनशील बताते हुए उनका विरोध भी दर्ज करेंगे। कांग्रेस का कहना है कि यह कार्यक्रम केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा और सम्मान के मुद्दों पर जन-जागरूकता का प्रयास है। 

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

राष्ट्रीय

Delhi on High Alert: पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में हाईअलर्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, राजधानी दिल्ली में मंगलवार रात को सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया