दुनिया

हर हमले का जवाब दोगुनी ताकत से मिलेगा : भारत ने पाकिस्तान की गोलीबारी पर किया जवाबी हमला, कोटली में बंकर को किया तबाह

India Pakistan war. जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्र कोटली में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक पाकिस्तानी बंकर (bunker) को पूरी तरह तबाह कर दिया है. ये कार्रवाई भारतीय सेना की ‘सटीक स्ट्राइक’ क्षमता और रणनीतिक ताकत का प्रमाण है. पाकिस्तानी सेना की ओर से हो रही लगातार गोलीबारी और LOC उल्लंघनों के बीच भारतीय सेना का ये जवाब बेहद निर्णायक माना जा रहा है. सेना ने चेतावनी दी है कि हर हमले का अब दुगनी ताकत से जवाब पाएगा.

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. यही कारण है कि पाकिस्तान पर लगातार मिसाइल और ड्रोन से हमला कर रहा है. इस बीच भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू में भी 7 आतंकियों को मार गिराया (7 terrorists killed) है. बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया. वहीं पाक पोस्ट ढांढर को भारी नुकसान पहुंचाया.

बैठकों की दौर जारी

इधर स्थिति को देखते हुए बैठकों का दौर लगातार जारी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस समेत सैन्य प्रमुखों की बैठक ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुरुवार रात सीमा सुरक्षा बलों के प्रमुखों के साथ बातचीत की, जिसमें बीएसएफ भी शामिल थी, जो भारत और पाकिस्तान की सीमा की सुरक्षा करती है. सूत्रों के अनुसार, इस चर्चा के दौरान गृह मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर मौजूदा स्थिति का आकलन किया. यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, विशेषकर बुधवार को भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में किए गए हमलों और गुरुवार को पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य स्थलों पर हमले के प्रयासों के बाद.

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

दुनिया राष्ट्रीय

पहलगाम हमले के मास्टरमाइंडर सैफुल्लाह कसूरी का आया वीडियो, बोला- मैंने नहीं कराया हमला, भारत हमारा जंगी दुश्मन 

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के मास्टरमाइंडर लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के डिप्टी कमांडर सैफुल्लाह कसूरी ने वीडियो जारी
दुनिया राष्ट्रीय

RBI का बच्चों के लिए खास तोहफा; अब 10 साल के बच्चे भी खुद चला सकेंगे बैंक अकाउंट, नया नियम 1 जुलाई से होगा लागू

अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चों को बैंकिंग की स्वतंत्रता मिलने जा रही है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)