दुनिया राष्ट्रीय

Operation Sindoor: आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने सेना को जमकर सराहा. ऑपरेशन सिंदूर पर बोले- भारतीय सेना ने देश का स्वाभिमान और मनोबल बढ़ाया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. संघ ने भारत सरकार की पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई की सराहना की है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के बाद पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत सरकार और सशस्त्र बलों को बधाई दी.

‘भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन’

सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के माध्यम से संघ ने भारत सरकार और उसके सैन्य बलों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड के पीड़ित परिवारों और पूरे देश को न्याय दिलाने के लिए की जा रही इस कार्रवाई ने राष्ट्रीय स्वाभिमान और साहस को बढ़ावा दिया है.

‘देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक और अपरिहार्य कदम’

संघ ने कहा है कि पाकिस्तान में आतंकवादियों और उनके समर्थन तंत्र के खिलाफ की जा रही सैन्य कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक है. इस संकट के समय में पूरा देश सरकार और सेना के साथ एकजुटता से खड़ा है. उन्होंने पाकिस्तान की सेना द्वारा भारत की सीमा पर धार्मिक स्थलों और नागरिक क्षेत्रों पर किए गए हमलों की कड़ी निंदा की और उन हमलों के शिकार हुए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की.

समस्त देशवासियों से किया यह आह्वान

संघ ने कहा है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में सभी देशवासियों से अपील की जाती है कि वे शासन और प्रशासन द्वारा प्रदान की गई सूचनाओं का पूरी तरह से पालन करें. इसके साथ ही, हमें अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करते हुए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राष्ट्र विरोधी ताकतें सामाजिक एकता और समरसता को बाधित करने में सफल न हों. सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपनी देशभक्ति का प्रदर्शन करते हुए सेना और नागरिक प्रशासन की आवश्यकताओं में हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहें और राष्ट्रीय एकता तथा सुरक्षा को बनाए रखने के प्रयासों को सशक्त करें.

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

राष्ट्रीय

Delhi on High Alert: पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में हाईअलर्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, राजधानी दिल्ली में मंगलवार रात को सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया