Uncategorized

हुसैनी सेना (RHS) भिलाई-3 के अध्यक्ष बनाए गए शाहिद अली,जिला अध्यक्ष सोहेल राईन ने दिया नियुक्ति पत्र,समाज में एक अलग पहचान बना रही है हुसैनी सेना

भिलाई।राष्ट्रीय हुसैनी सेना (RHS) के काम से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ के हर जिलो से मुस्लिम युवाओं में एक अलग जोश देखने को मिल रहा है।लगातार हुसैनी सेना के द्वारा समाज हित मे काम हो या सर्वधर्म को लेकर कोई काम हो इन सब कार्यों में हुसैनी सेना का लगातार नाम देखने को मिल रहा है ।जिला अध्यक्ष सोहेल राईन के नेतृत्व में लगातार अपने जिला क्षेत्र के सभी विधानसभा,शहर गावों में युवाओं को जोड़ने लगातार दौरा कर रहे है ।अभी हाल में जामुल में बड़ी तादात में नौजवानों का ग्रुप हुसैनी सेना के साथ जुड़ा था।

इसी कड़ी में भिलाई 3 में भी कार्यकारिणी की घोषणा सोहेल राईन के द्वारा की गई। जिसमें हुसैनी सेना के उद्देश्य व समाजहित के काम ,एजुकेशन, गरीबों की मदद , जरूरतमंदों की मदद,गरीब बच्चियों कि शादी,समाज में फैले मामले,या पारिवारिक मामले हो या समाज के खिलाफ बोलने वाले मामले में हो या कोई समाज में दबे कुचले लोगो कि आवाज बनने का समय हो सब से आगे हुसैनी सेना कि जिला दुर्ग की टीम सब से आगे देखने को मिल रही है।हुसैनी सेना हर समाज के हर वर्गों को साथ ले कर सुख दुख में खड़ी हैं। समाज में आपसी संबंध भाई चारा बढ़ाना व समाज हित में काम करने के लिए प्रेरित लगातार कर रहे है ।

भिलाई 3 में जिला अध्यक्ष सोहेल राईन के नेतृत्व में भिलाई 3 के शाहिद अली के समाज के प्रति मोहब्बत ,समाज के विषय में हो या युवाओं को साथ लेकर चलने की उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें भिलाई 3 का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।साथ ही पूर्व अध्यक्ष इमरान अली को उनके कार्यों के अनुरूप उन्हे जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।उनके साथ उनकी कार्यकारणी की भी घोषणा की जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष सिराज अली,उपाध्यक्ष पद -मो.सेख,केश अली , शाहरूख खान ,महासचिव पद – वासिफ कुरैशी ,साहिल खान, सचिव ओर सदस्यों की नियुक्ति की गई।

जिसमें मुख्य रूप से हुसैनी सेना प्रदेश के पदाधिकारी प्रदेश सचिव जफर अब्बास,प्रदेश सचिव जिला प्रभारी रमजान खान,जिला अध्यक्ष सोहेल राईन,पूर्व भिलाई 3 अध्यक्ष इमरान खान,रईस इमाम (गोल्डी)मो.यासीन,अजमत हुसैन लल्लू,अज्जू अहमद चौहान,मो.जाफर जानी, परवेज सलमानी,अनसार आदि मौजूद थे

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Uncategorized

अमित शाह बोले: छत्तीसगढ़ में जल्द लागू हों नए आपराधिक कानून, गंभीर अपराधों में NATGRID का इस्तेमाल करें

रायपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ