Today’s Top News : अवैध शराब पर CM साय की सख्ती… 3 अधिकारी निलंबित, आपातकालीन स्थिति से निपटने मॉक ड्रिल कल, सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही, तेंदूपत्ता प्रोत्साहन राशि वितरण में भ्रष्टाचार, भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से भड़के लोग… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें


रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के स्पष्ट और कड़े निर्देश के परिपालन में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण और कारोबार पर रोक लगाने में लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. राज्य स्तरीय उड़नदस्ते के औचक निरीक्षण में बलौदाबाजार, महासमुंद और राजनांदगांव जिले में अवैध शराब का मामला पकड़ में आने पर तीन सर्किल अधिकारियों को निलंबित करने के साथ ही आबकारी विभाग के 6 वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब-तलब किया गया है
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच युद्धवार जारी है. आपातकालीन स्थिति से निपटने केंद्र सरकार के निर्देश पर कल देशभर में मॉक ड्रिल होगी. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भी मॉक ड्रिल होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, जिस तरह की कायराना हरकत आतंकवादियों ने की है, जाति धर्म पूछकर गोली मारा गया है, इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा
दुर्ग। लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला में एक बार फिर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. अस्पताल में भर्ती एक मरीज को नर्स द्वारा एक्सपायरी डेक्सट्रोज (ग्लूकोज) की डिप चढ़ा दी गई. मामला तब उजागर हुआ जब मरीज के शरीर में जलन होने लगी और परिजनों ने डिप की बॉटल चेक की, जिसमें पाया गया कि वह तीन महीने पहले ही एक्सपायर हो चुकी थी. इस घटना के बाद जिला चिकित्सा अधिकारी (डीएमओ) ने जांच के आदेश दिए हैं.
जगदलपुर। सुकमा जिले में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को दी जाने वाली प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि के वितरण में भ्रष्टाचार सामने आया था. मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 प्राथमिक वनोपज समिति प्रबंधकों को हटा दिया गया है. इसके साथ ही इन समितियों के संचालक मंडल को भी भंग कर दिया गया है.
मुंगेली। जिले के सरगांव नगर में लगातार अघोषित बिजली कटौती से परेशान लोगों ने आक्रोश जताते हुए विद्युत वितरण केंद्र का घेराव कर ऑफिस में ताला जड़ दिया. नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. लोगों ने आरोप लगाया कि इस भीषण गर्मी में सुबह से देर रात तक बिजली की आंख-मिचौली चल रही है, जिससे पानी की भारी किल्लत हो गई है.