राष्ट्रीय

मन की बात : पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया आतंक के आकाओं की हताशा, दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर का भी किया जिक्र

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में देश को संबोधित करते कहा कि पहलगाम हमला “आतंक के आकाओं” की हताशा और कायरता को दर्शाता है. इस घटना से हर भारतीय का खून खौल रहा है. हर कोई उन लोगों का दर्द महसूस कर रहा है, जिन्होंने हमले में अपने लोगों को खो दिया है. इस संकट के समय में उन्होंने देश से एकजुट रहने की अपील की.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कश्मीर में शांति लौट रही है. स्कूलों और कॉलेजों में रौनक है, विकास कार्यों में अभूतपूर्व गति है, लोकतंत्र मजबूत हो रहा है, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है, आय बढ़ रही है और युवाओं के लिए नए अवसर सामने आ रहे हैं. देश के दुश्मनों, जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को यह पसंद नहीं आया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को हुए हमले से हर भारतीय को दुख पहुंचा है, चाहे वह किसी भी राज्य से हो या कोई भी भाषा बोलता हो. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आतंकी हमले की तस्वीरें देखकर हर भारतीय का खून खौल रहा है.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया भारत के साथ है. उन्होंने कहा, “मैं शोक संतप्त परिवारों को भरोसा दिलाता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा. इस हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. आतंकवादियों और उनके आकाओं ने यह साजिश इसलिए रची क्योंकि वे कश्मीर को नष्ट करना चाहते हैं.”

उन्होंने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में 140 करोड़ भारतीयों की एकता सबसे बड़ी ताकत है. यह एकता ही आतंक के खिलाफ हमारे निर्णायक युद्ध का आधार है. इस चुनौती का सामना करने के लिए हमें अपने आदर्शों को मजबूत करना होगा. हमें एक राष्ट्र के रूप में अपनी इच्छाशक्ति दिखानी होगी. पूरा विश्व देख रहा है कि कैसे देश एक स्वर में बोल रहा है

दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मन की बात” में दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पहले दंतेवाड़ा का नाम हिंसा और नक्सल के लिए जाना जाता था. दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर अब बच्चे और उनके माता-पिता के लिए उम्मीद की नई किरण बनी है. साइंस सेंटर में बच्चों को जाना बहुत पसंद आ रहा है. बच्चे नए प्रोडक्ट बनाना सीख रहे हैं. अब वो नई-नई मशीन से लेकर प्रोडक्ट बनाना सीख रहे हैं. उनके रोबोटिक कारों के साथ 3D प्रिंटर जानने का मौका मिल रहा है. बच्चों में उत्साह है.

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

राष्ट्रीय

Delhi on High Alert: पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में हाईअलर्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, राजधानी दिल्ली में मंगलवार रात को सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया