छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई रायपुर

गांव के गेट पर ‘अवैध टोल टैक्स’: बैरियर लगाकर वर्षों से चल रही वसूली, वीडियो वायरल… जिम्मेदार बने मूकदर्शक

जिले के सनवाल से झारखंड जाने वाले मार्ग पर स्थित ग्राम कुशफर में पिछले कई वर्षों से चल रही अवैध वसूली का मामला अब गरमाता नजर आ रहा है. गांव के प्रवेश द्वार पर अस्थायी बैरियर लगाकर वाहन चालकों से मनमानी रकम वसूली की जा रही है. हाल ही में इस अवैध वसूली का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश और बढ़ गया है.

सूत्रों के अनुसार, मोटरसाइकिल चालकों से ₹10 और फोर व्हीलर वाहनों से ₹50 तक वसूला जा रहा है. वसूली करने वालों का तर्क है कि यह राशि सड़क मरम्मत के लिए ली जा रही है, जबकि क्षेत्रवासियों का कहना है कि सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है और कभी भी कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ. उल्लेखनीय है कि इस सड़क का निर्माण वन विभाग द्वारा कराया गया था.

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह वसूली कोई नई बात नहीं है. पिछले कई सालों से अलग-अलग लोगों के द्वारा वसूली की जा रही है. कई बार शिकायतें भी की गई, लेकिन प्रशासन ने आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

सबसे चिंताजनक बात यह है कि स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को इस पूरे मामले की पूरी जानकारी है, फिर भी कार्रवाई करने से परहेज किया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि कहीं न कहीं अधिकारियों की भी इसमें मिलीभगत हो सकती है, तभी वर्षों से यह अवैध वसूली बेरोकटोक चल रही है.

हाल ही में एक वाहन चालक ने वसूली करते हुए वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बैरियर पर खड़े युवक वाहन चालकों से जबरन पैसे वसूल रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों और राहगीरों ने इस अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले में जब वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय वर्मा से लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि टीम भेजकर जांच कराई जाएगी और अवैध उगाही जैसे कार्य बंद कराए जाएंगे.

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

दुर्ग जिले के CSEB सब स्टेशन में लगी भीषण आग
दुर्ग-भिलाई

दुर्ग जिले के CSEB सब स्टेशन में लगी भीषण आग

29 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (CSEB) के दुर्ग जिले स्थित सब स्टेशन में एक भयंकर आग लग
छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ निवेश 2025: ₹1.63 लाख करोड़ के निवेश के साथ टॉप-10 राज्यों में शामिल, बना नया निवेश केंद्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपनी आर्थिक क्षमता का लोहा मनवाया है। प्रोजेक्ट टुडे सर्वे 2025 की रिपोर्ट के