Uncategorized

KKR vs PBKS IPL 2025: आज कोलकाता के सामने होगी पंजाब की चुनौती, पिछली हार का बदला लेना चाहेगी डिफेंडिंग चैंपियन, जानिए पिच रिपोर्ट और मैच से जुड़ी सभी जरूरी अपडेट्स

KKR vs PBKS IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 44वें मुकाबले में आज डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स आमने सामने होंगी। KKR की टीम इस सीजन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही है, जिसमें वह 8 मैच खेलने के बाद सिर्फ तीन मुकाबलों को जीतने में कामयाब हो सकी है और मौजूदा वक्त में 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर है। वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने भी 8 मैच खेले हैं, जिसमें वह 5 मैचों को जीतने में कामयाब रही है और 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर काबिज है। ऐसे में आज का ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बने रहने के लिए काफी अहम जरूर होने वाला है।

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच यह हाई-वोल्टेज मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से KKR के होम ग्राउंड यानी ईडन गार्डन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि टॉस 7 बजे होगा। मैच शुरू होने से पहले आइए ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, KKR बनाम PBKS के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

KKR बनाम PBKS हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी

अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में KKR का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें 34 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 21 मुकाबले KKR ने अपने नाम किए हैं। वहीं, PBKS ने 13 मैच जीते हैं। IPL 2024 में दोनों टीमें 1 मैच में भिड़ी थीं, जिसे PBKS ने 8 विकेट से जीता था। इस संस्करण में दोनों टीमों की यह दूसरी भिड़ंत है। पिछले मैच में PBKS को 16 रन से जीत मिली थी। ऐसे में आज KKR की नजर पिछली हार का बदला लेने पर होगी।

जानिए कैसा है ईडन गार्डन की पिच का हाल?

ईडन गार्डन स्टेडियम में काली मिट्टी की पिच बनाई जाती है। ऐसे में यह बल्लेबाजों को काफी रास आती है। खेल की शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है, उसके बाद स्पिनर्स हावी होते हैं। इस पिच पर अगर बल्लेबाज की निगाह एक बार जम गई तो आसानी से बड़े-बड़े शॉट्स लगते हैं। यहां की तेज आउटफील्ड भी बल्लेबाजों के पक्ष में जाती है। पहली पारी में यहां का औसत स्कोर 163 रन का रहा है।

KKR और PBKS दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

पंजाब किंग्स (PBKS)

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यान्सन, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह।

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Uncategorized

अमित शाह बोले: छत्तीसगढ़ में जल्द लागू हों नए आपराधिक कानून, गंभीर अपराधों में NATGRID का इस्तेमाल करें

रायपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ