Action FANTASY PLAYERS Sports छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH MORNING NEWS: मुख्यमंत्री साय का जशपुर दौरा आज, पहलगाम हमले के बाद भाजपा-कांग्रेस ने स्थगित किए कार्यक्रम, स्कूली बच्चों की गर्मी छुट्टी शुरू….

MORNING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी सहित प्रदेशभर में आज कई अहम गतिविधियां हो रही हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का व्यस्त दौरा कार्यक्रम है, वहीं देशभर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद शोक की लहर के बीच राजनीतिक दलों ने अपने कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. इधर, गर्मी के बढ़ते कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है.

मुख्यमंत्री साय का दौरा कार्यक्रममुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद वे जोरा इलाके में बने नवनिर्मित मॉल का उद्घाटन करेंगे. राजधानी की गतिविधियों के बाद वे जशपुर जिले के दौरे पर जाएंगे, जहां वे महाकुल यादव समाज के एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे.

जशपुर के बगीचा स्थित वृंदावन भवन में आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन महायज्ञ में भी मुख्यमंत्री की उपस्थिति रहेगी. शाम को वे रायपुर लौटकर निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लोकेश कावड़िया के पदभार ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.राजनीतिक दलों ने कार्यक्रम स्थगित किए

राजनीतिक दलों ने कार्यक्रम स्थगित किए

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने आज के अपने कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.कांग्रेस ने आज रायपुर में प्रस्तावित ‘संविधान बचाओ रैली’ को स्थगित कर दिया है.वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने वक़्फ़ संशोधन के संबंध में होने वाले जन जागरूकता अभियान को टाल दिया है.

स्कूली बच्चों की गर्मी की छुट्टियां शुरूभीषण गर्मी और लू को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने 25 अप्रैल से राज्य के सभी सरकारी, अनुदान प्राप्त और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.

बच्चों के लिए अब स्कूल 16 जून को फिर से खुलेंगे. हालांकि शिक्षकों को परिणाम तैयार करने के लिए स्कूल आना अनिवार्य रहेगा.

CG SPORTS

एक ही नाम की रेलवे की दो खिलाड़ी एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई

रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल में पदस्थ एक ही नाम की दो महिला खिलाड़ियों ने एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. पूजा नाम की दोनों खिलाड़ियों ने कोच्चि (केरल) स्थित महाराजास कॉलेज स्टेडियम में 21 से 24 अप्रैल तक आयोजित 28वीं नेशनल फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया. इनमें टिकट कलेक्टर, कमर्शियल क्लर्क के तौर पर सेवा दे रही पूजा ने 1500 मीटर महिला दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4:12.56 मिनट का समय निकालकर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई किया.

वहीं एक अन्य खिलाड़ी टिकट कलेक्टर, कमर्शियल क्लर्क पूजा ने हेप्टाथलॉन स्पर्धा में दमदार प्रदर्शन करते हुए 5401 अंक अर्जित कर दूसरा स्थान हासिल किया और एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपनी जगह सुनिश्चित की. दोनों खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारियों तथा खेल संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. यह उपलब्धि न केवल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह अन्य खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत है. रेलवे प्रशासन को दोनों खिलाड़ियों की मेहनत, लगन और समर्पण पर गर्व है.

भारतीय खेल प्राधिकरण में तीन हॉकी खिलाड़यिों का चयनरायपुर.

भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय खेल प्राधिकरण (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया साई) के राजनांदगांव स्थित प्रशिक्षण केंद्र में क्षेत्र की तीन उभरती हुई हॉकी खिलाड़‌यिों का चयन हुआ है. यह चयन साई के आवासीय हॉकी प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित चयन ट्रायल्स में शारीरिक दक्षता, फिटनेस टेस्ट और कौशल परीक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया. चयनित खिलाड़‌यों में राजनांदगांव के पदुमलाल पुन्ना लाल बख्शी स्कूल की छात्रा चांदनी नेताम, शिव शक्ति पब्लिक स्कूल की छात्रा नंदिनी और लक्ष्य पब्लिक स्कूल की छात्रा जान्हवी मेश्राम शामिल हैं.इस चयन प्रक्रिया में देश भर से आए प्रतिभाशाली युवा हॉकी खिलाड़यों ने हिस्सा लिया था.

चयनित खिलाड़‌यिों को अब साई के छात्रावास में उच्च स्तरीय खेल सामग्री, संतुलित और पौष्टिक आहार, विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित प्रशिक्षण, तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा.छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज अंसारी ने बताया कि इस प्रकार की सुविधाएं खिलाड़यिों के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगी और क्षेत्र के अन्य बच्चों को भी हॉकी के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा.

राष्ट्रीय शालेय गतका क्रीड़ा प्रतियोगिता दिल्ली के लिए चयनित हुई निशा

68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता दिल्ली में गतका खेल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सरगुजा जिला गतका संघ से शासकीय कन्या उमा विद्यालय अंबिकापुर में पढ़ने वाली निशा टोप्पो का चयन हुआ है. निशा सरगुजा के ग्रामीण अंचल से निकल कर आज देश की राजधानी दिल्ली में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी.

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा के गांधी स्टेडियम में गतका खेल का सम्पूर्ण संसाधन उपलब्ध है.राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर सरगुजा जिला गतका संयोजक रजत सिंह, कृष्ण एक्का, सुनैना जायसवाल, प्रियंका पैंकरा, खुशबू गुप्ता, प्रिया जायसवाल, अभिषेक, विक्की समेत अन्य खिलाड़ियों ने बधाई दी है.

छत्तीसगढ़ की रग्बी टीम रवाना

छत्तीसगढ़ की सीनियर पुरुष रग्बी टीम गुवाहाटी में 27 अप्रैल से शुरू हो रहे सेवन-ए-साइड नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गई है. टीम में विभिन्न जिलों के खिलाड़ी शामिल हैं और कोच लोक सिंह दीवान के नेतृत्व में प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sports

Congratulations! Your are SPORTS Is the Relevant

Grursus mal suada faci lisis Lorem ipsum dolarorit ametion consectetur elit. a Vesti at bulum nec odio aea the dumm
Sports

Maui By Air The Best Way Around The Island

There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority have suffered alteration in that some injected