पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करेगा भारत, एकनाथ शिंदे ने किया दावा, बोले- तैयारी शुरू, इधर अरब सागर में भारत ने मिसाइल का सफल परीक्षण किया

India Surgical Strike On Pakistan: भारत पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करेगा। ये दावा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने किया है। बिहार की धरती से पाकिस्तान को पीएम मोदी की चेतावनी देने के बाद एकनाथ शिंदे ने ये बड़ा दावा किया है। शिंदे ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक-3 की तैयारी शुरू हो गई। बस थोड़ा इंतजार करो। वहीं भारत ने अरब सागर में लेजर गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।
एकनाथ शिंदे ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि जो घटना हुई है, वह निंदनीय है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी कड़ी निंदा की है।

उन्होंने कहा, ”पीएम मोदी ने अब एक्शन लेना शुरू किया है। बड़े एक्शन की तैयारी है। मोदी और अमित शाह जरूर बड़ा कदम उठाएंगे। सर्जिकल स्ट्राइक 3 की तैयारी शुरू हो गई है। शिंदे ने कहा, ”अब इसके आगे पाकिस्तान के साथ कोई खेल नहीं होना चाहिए। भारत पाकिस्तान मैच भी नहीं होनी चाहिए। पाकिस्तान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं करने देंगे। सभी रिश्ते खत्म होने चाहिए।
इधर पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़ी तनातनी के बीच भारत ने लेजर मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। अरब सागर में INS सूरत से लेजर गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। ये परीक्षण बिहार की धरती से पीएम मोदी की आतंकियों को पूरे विश्व में ढूंढ-ढूंढ कर खत्म करने के ऐलान के बाद किया गया है।
पीएम मोदी आतंक को मिट्टी में मिलाने का ऐलान किया
बता दें कि पहलगाम 26 निर्दोश लोगों की हत्या के बाद पूरे देश में गुस्से का उबाल है। लोग सरकार से पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की मांग कर रहे हैं। पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवादियों को चुनौती देते हुए कहा कि हलगाम में जिन आतंकियों ने बेकसूरों को मारा है और जिन लोगों ने इसकी साजिश रची है उनको कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।
पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने मासूम लोगों को जिस बेरहमी से मारा है पूरा देश व्यथित है। सभी पीड़ित परिवारों के दुख में पूरा देश साथ खड़ा है। इस हमले में किसी ने अपना बेटा, भाई, पति मारा गया। पीएम मोदी ने कहा कि देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। इस हमले की साजिश करने वालों उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी और मिलकर रहेगी। आतंक को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।