पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों के निधन से पूरा छत्तीसगढ़ दुःखी है। हमले में दिवंगत, रायपुर के श्री दिनेश मिरानिया जी के पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। अंतिम यात्रा में पार्थिव शरीर को कांधा देकर अंत्येष्टि कर्म में सम्मिलित हुआ। दुःख की इस घड़ी में हम सभी मिरानिया परिवार के साथ हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं।
