‘जाओ, मोदी को बता देना…’, पत्नी के सामने पति को मारने के बाद बोले आतंकी, पीड़िता ने बताई आपबीती

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पहलगाम में 22 अप्रैल (मंगलवार) को दोपहर करीब 2.45 बजे आतंकियों ने बड़ा हमला करते हुए 26 लोगों की जान ले ली। आतंकवादियों ने बैसरन घाटी घूमने आए पर्यटकों को निशाना बनाया गया। पुलवामा के बाद ये अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है। आतंकवादियों के हमले में कर्नाटक के शिवमोगा जिले के मंजूनाथ की पहलगाम हमले में मौत हो गई है, जो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए यहां पहुंचे थे। मंजूनाथ अपनी पत्नी पल्लवी और अपने छोटे बेटे के साथ घाटी घूमने गए थे।

पल्लवी ने हमले के खौफनाक मंजर को याद करते हुए बताया, ‘हम तीन लोग- मैं, मेरे पति और हमारा बेटा कश्मीर गए थे। हम पहलगाम में थे। मुझे लगता है कि हमला दोपहर 1.30 बजे के आसपास हुआ। वह मेरी आंखों के सामने मौके पर ही मर गए। पल्लवी ने कहा कि यह अभी भी एक बुरे सपने जैसा लगता है। पल्लवी ने बताया कि हमले के तुरंत बाद स्थानीय नागरिक उनकी मदद के लिए आगे आए और तीन स्थानीय लोगों ने उनकी जान बचाई।हमले में बचकर निकली पल्लवी के मुताबिक आतंकी हिंदुओं को निशाना बना रहे थे और तीन-चार लोगों ने पर्यटकों पर हमला किया था। पल्लवी ने बताया, ‘मैंने उनसे कहा- मुझे भी मार दो, तुमने मेरे पति को पहले ही मार दिया है, उनमें से एक ने कहा, ‘मैं तुम्हें नहीं मारूंगा, जाओ मोदी को ये बता देना।