Uncategorized

Chhattisgarh Morning News : एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज आएंगे छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री साय लेंगे बैक टू बैक बैठकें, सुप्रिया श्रीनेत रायपुर में करेंगी मीडिया को संबोधित, कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान आज से शुरू…. पढ़ें और भी खबरें

CG Morning News : मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय कैलाश विजयवर्गीय आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 7:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे कई स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

मुख्यमंत्री साय लेंगे बैक टू बैक बैठकें

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय में एक मैराथन बैठक करेंगे, जहां वे विभिन्न विभागों की समीक्षा करेंगे. इनमें लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और गृह विभाग शामिल हैं. विशेष रूप से गृह विभाग में आवास आबंटन को लेकर चर्चा की जाएगी.

सुप्रिया श्रीनेत रायपुर में करेंगी मीडिया को संबोधित

आज कांग्रेस की ओर से एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता का भी आयोजन किया गया है, जिसमें एआईसीसी सोशल मीडिया डिपार्टमेंट की चेयरपर्सन और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत रायपुर से मीडिया को संबोधित करेंगी. इस प्रेसवार्ता में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. इसमें महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर पार्टी अपनी बात रख सकती है, साथ ही वक्फ कानून पर भी चर्चा की संभावना है. साथ ही कांग्रेस की आगामी रणनीति और बीजेपी सरकार की विफलताओं को लेकर भी बात की जा सकती है.

कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान आज से शुरू

कांग्रेस आज से संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत कर रही है, जिसकी शुरुआत प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से होगी. यह अभियान 30 मई तक चलाया जाएगा, जिसमें विभिन्न चरणों में जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 25 से 30 अप्रैल तक राज्य स्तरीय रैलियां, 3 से 10 मई तक जिला स्तरीय रैलियां और 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तरीय रैलियां निकाली जाएंगी. अभियान के अंतिम चरण में 20 से 30 मई तक घर-घर संपर्क किया जाएगा, जिसका उद्देश्य संविधान की रक्षा और आम जनता में जागरूकता फैलाना है.

कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज

कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय, राजीव भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड, जरिता लेटफ्लांग, एस. संपत सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और आने वाले कार्यक्रमों के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

बीजेपी का जनजागरण अभियान

छत्तीसगढ़ बीजेपी भी एक खास अभियान की शुरुआत करने जा रही है. वक्फ कानून में संशोधन को लेकर पार्टी एक व्यापक जनजागरण अभियान चलाएगी. इस अभियान के तहत मुस्लिम समाज को वक्फ कानून के फायदे बताए जाएंगे. हर राज्य के लिए अलग-अलग संयोजक नियुक्त किए गए हैं. इस अभियान के तहत 25 अप्रैल से कार्यशालाओं की शुरुआत होगी, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत मंत्री, विधायक और सांसदों की उपस्थिति रहेगी.

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Uncategorized

अमित शाह बोले: छत्तीसगढ़ में जल्द लागू हों नए आपराधिक कानून, गंभीर अपराधों में NATGRID का इस्तेमाल करें

रायपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ