Trending दुनिया

सीजफायर के बाद भारत में दोबारा खोले गए 32 एयरपोर्ट, पाकिस्तान से तनाव के बीच किए गए थे बंद

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच पैदा हुए युद्ध जैसे हालात पर अब पूर्णविराम लग चुका है। दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हो गई है। जिसके बाद सोमवार को 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स खोल दिए गए हैं। एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से यात्रियों के लिए बुकिंग दोबारा शुरू कर दी है। बता दें कि, इन 32 एयरपोर्ट्स के लिए एयरलाइन सर्विसेज 9 मई से 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक बंद की गई थीं।

इन हवाई अड्डों में अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई शामिल थे। यहां ये जान लेना भी जरूरी है कि 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द और प्रभावित हुई हैं। भारत में अलग-अलग प्रमुख एयरलाइनों ने यात्रा संबंधी सलाह जारी की है कि वे जांच कर लें और उसके मुताबिक यात्रा करें।

10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा और रविवार (11 मई, 2025) को एलओसी पर काफी हद तक शांतिपूर्ण स्थिति के बाद एएआई और भारत के अन्य विमानन प्राधिकरणों ने 32 हवाई अड्डों को फिर से खोलने के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। एएआई ने कहा, “यह सूचित किया जाता है कि ये हवाई अड्डे अब तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान परिचालन के लिए उपलब्ध हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरलाइनों से सीधे उड़ान की स्थिति की जांच करें और नियमित अपडेट के लिए एयरलाइन की वेबसाइटों की निगरानी करें।

तीन दिनों में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द

गौरतलब है कि, फ्लाइट बंद होने के कारण एयरलाइनों की तरफ से 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थीं। कई एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों को फुल रिफंड या फ्लाइट रिशेड्यूल का ऑप्शन दिया था।भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई तक संघर्ष चला।

कैंसल ट्रेनों को भी बहाल करने का आदेश

10 मई की शाम 5 बजे दोनों देशों ने सीजफायर (संघर्ष विराम) की घोषणा की थी। इसके बाद पाक बॉर्डर से लगे भारतीय राज्यों में हालात सामान्य होने लगे। 11 मई को राजस्थान में 27 कैंसिल ट्रेनों को बहाल करने का आदेश जारी किया। पंजाब के फिरोजपुर में 8 कैंसिल ट्रेनों को सामान्य रूप से चलाने के आदेश जारी किए गए।

गुजरात से राजस्थान जाने वाली जो नाइट ट्रेनें 10 मई से रद्द कर दी गई थीं, अब वे भी बहाल कर दी गई हैं। गुजरात में सरकारी कर्मचारियों की रद्द की गई छुट्टियों को लेकर भी आज अहम फैसला हो सकता है।

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

दुनिया राष्ट्रीय

पहलगाम हमले के मास्टरमाइंडर सैफुल्लाह कसूरी का आया वीडियो, बोला- मैंने नहीं कराया हमला, भारत हमारा जंगी दुश्मन 

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के मास्टरमाइंडर लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के डिप्टी कमांडर सैफुल्लाह कसूरी ने वीडियो जारी
दुनिया राष्ट्रीय

RBI का बच्चों के लिए खास तोहफा; अब 10 साल के बच्चे भी खुद चला सकेंगे बैंक अकाउंट, नया नियम 1 जुलाई से होगा लागू

अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चों को बैंकिंग की स्वतंत्रता मिलने जा रही है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)