वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने दिव्यांग बस सेवा का किया शुभारंभ, फिजियोथैरेपी की सुविधा भी उपलब्ध

Bhilai : वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांगजनों के लिए एक बड़ी पहल करते हुए विधायक रिकेश सेन ने गुरुवार सुबह 11 बजे एक विशेष दिव्यांग बस सेवा का शुभारंभ किया। यह बस विशेष रूप से भिलाई-दुर्ग क्षेत्र के दिव्यांग नागरिकों के लिए फिजियोथैरेपी जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
इस मौके पर विधायक ने बताया कि उनका प्रयास हमेशा यही रहता है कि वैशाली नगर विधानसभा और दुर्ग-भिलाई के लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जा सकें। दिव्यांगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा शुरू की गई है, जो आने वाले समय में उनके जीवन को आसान बनाएगी।
इस पहल को लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।
वीडियो देखें: