राष्ट्रीय

पहलगाम पर मोदी सरकार का एक्शन शुरूः अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से बात की, बोले- पाकिस्तानियों को खोज-खोजकर वापस भेजें, गृह मंत्रालय ने सभी 17 तरह के वीजा रद्द किए

Amit Shah: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद से घाटी में ताबड़तोड़ एक्शन शुरू हो गया है। एक ओर सेना लगातार आतंकवादियों को खोज-खोजकर उन्हें जहन्नुम में पहुंचा रही है। वहीं दूसरी ओर सरकार भी लगातार प्लान तैयार कर रही है। गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान से जुड़े सभी 17 तरह के वीजा रद्द करने का निर्देश जारी किया है। गृहमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये फैसला लिया है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बात कर आगे की रणनीति साझा की है।

दरअसल भारत सरकार पाकिस्तानियों को 17 तरह की वीजा देती है। सार्क वीजा को मोदी सरकार ने दो दिन पहले ही रद्द किया था। अब सभी तरह के वीजा को रद्द कर दिया है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बात कर आगे की रणनीति साझा की है। अमित शाह सभी मुख्यमंत्रियों से कहा है कि अपने अपने राज्यों से पाकिस्तान के लोगों को जल्द से जल्द हटाएं।

पहलगाम में आतंकियों ने 26 टूरिस्टों को हिंदू होने की वजह से मारा था

बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में दोपहर करीब 1.30 बजे आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था। आतंकियों के निशाने पर हिंदू पर्यटक थे। आतंकवादियों ने वहां मौजूद पुरुषों से धर्म पूछ-पूछकर 26 लोगों की हत्या कर दी थी। उन्होंने इन टूरिस्टों को इसलिए गोलियों से छलनी कर दिया था क्योंकि वे हिंदू थे और उन्हें कलमा पढ़ना नहीं आता था। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए थे। जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा हमला है।

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

राष्ट्रीय

Delhi on High Alert: पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में हाईअलर्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, राजधानी दिल्ली में मंगलवार रात को सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया