छत्तीसगढ़ में अगले 3 घंटे में तेज तूफान और बारिश की चेतावनी, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी, रायपुर में पिछले 4 घंटे से बत्ती गुल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज अचानक मौसम का मिजाज बदलने से कई जगहों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। वहीं कई जगह कुदरती कहर देखने को मिला। इस बीच प्रदेश के विभिन्न जिलों में अगले 3 घंटों के भीतर तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है।
येलो अलर्ट

ऑरेंज अलर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सक्ती, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, नारायणपुर, कोंडागांव में कुछ स्थानों पर सतही हवा, बारिश और ओलावृष्टि के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
रेड अलर्ट
कबीरधाम, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव, कांकेर, बालोद, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा नजर, बेमेतरा में कुछ स्थानों पर सतही हवा, बारिश और ओलावृष्टि के साथ गंभीर तूफान आने की संभावना है।
रायपुर में पिछले 4 घंटे से बत्ती गुल
तेज आंधी-तूफान और बारिश के कारण रायपुर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। खासकर, 11 केवी अशोका रतन-1 फीडर से बिजली आपूर्ति में ब्रेकडाउन आ गया है, जिसके कारण राजधानी के कई इलाकों में पिछले चार घंटों से बिजली नहीं है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी (CSPDCL) ने लोगों को सूचित करते हुए बताया कि, “दिनांक 01/05/2025 को शाम 4:45 बजे से रात 9:45 बजे तक ब्रेकडाउन मेंटेनेंस के कारण बिजली आपूर्ति बंद है।”