चिदंबरम ने की PM मोदी की युद्ध नीति की जमकर तारीफ, बोले- भारत का जवाब संतुलित और बुद्धिमतापूर्ण

P Chidambaram Praised PM Modi War Policy: कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने पीएम नरेंद्र मोदी की युद्ध नीति की तारीफ की है। कांग्रेस नेता ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को बुद्धिमतापूर्ण और संतुलित भरा कदम बताया है। पी चिदंबरम ने एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित अपने कॉलम में प्रधानमंत्री के युद्ध नीति की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद देश में बदला लेने की आवाजें तेज थीं, लेकिन सरकार ने सीमित सैन्य कार्रवाई का रास्ता चुनकर एक बड़ा युद्ध टाल दिया।
कांग्रेस ने आगे लिखा है कि भारत की सैन्य कार्रवाई सीमित और सुनियोजित थी, जिसका उद्देश्य आतंकी संगठनों की बुनियादी ढांचे को नष्ट करना था। चिदंबरम ने अपने कॉलम में इस कार्रवाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समझदारी भरा कदम बताया, क्योंकि इससे भारत ने पूर्ण युद्ध की स्थिति को टालते हुए वैश्विक स्थिरता को प्राथमिकता दी।
चिदंबरम ने कहा कि मोदी के 2022 में व्लादिमीर पुतिन से कहे गए शब्द-“यह युद्ध का युग नहीं है” आज भी दुनिया को याद हैं। यही वजह है कि कई देशों ने भारत को निजी तौर पर युद्ध न करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं और पूर्ण युद्ध न केवल क्षेत्रीय बल्कि वैश्विक अस्थिरता पैदा कर सकता था। उन्होंने रूस-यूक्रेन और इज़राइल-गाजा संघर्षों का उदाहरण देते हुए कहा कि अब दुनिया युद्ध को बर्दाश्त नहीं कर सकती।





