दुनिया राष्ट्रीय

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तान को ‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत’ बताया, 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक में जैश-लश्कर के हेडक्वार्टर तबाह; 30 मौतें

Operation Sindoor Air Strike: पहलगाम आतंकी हमले के 15वें दिन भारत ने पाकिस्तान को ‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत’ का महत्व समझा दिया है। भारत (India) ने पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। भारत ने बुधवार रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। इन हमलों में जैश-लश्कर के हेडक्वार्टर तबाह होने की खबर है। वहीं हमले में 30 मौतें होने की सूचना है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था।

भारत सरकार का कहना है कि ये ऑपरेशन, पहालगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के जवाब में किया गया है, जिसमें 26 टूरिस्ट्स की मौत हुई। इनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे। भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया, सिर्फ उन जगहों पर हमला हुआ जहां से आतंकी गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग DG ISPR ने कोटली, मुरीदके और बहावलपुर समेत नौ स्थानों पर भारतीय हमलों की पुष्टि की है। इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है, जिसके मुख्य टारगेट जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा जैसे जिहादी ठिकाने थे, जो पिछले तीन दशकों से भारत पर बड़े आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार रहे हैं।

Spread the love

Chhattis TV

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

राष्ट्रीय

Delhi on High Alert: पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में हाईअलर्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, राजधानी दिल्ली में मंगलवार रात को सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया